- बच्चों के लिए विशेष कोच के द्वारा होगी ट्रेनिंग : सुनील कुमार
मधुबनी (रजनीश के झा)। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन मधुबनी के सचिव सुनील कुमार मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी गई कि एसोसिएशन द्वारा फुटबॉल के स्तर को नीचे से निखारने एवं तरासने के लिए "फुटबॉल समर कैंप" का आयोजन किया जा रहा है। मधुबनी शहर के आर० के० कॉलेज ग्राउंड में प्रथम बार 15 दिवसीय फुटबॉल कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। "फुटबॉल समर कैंप" में 10 वर्ष से ऊपर के सभी वर्गों और सीनियर बच्चों को मंगलवार प्रातः 6: 30 से 8:30 एवं संध्या 4 से 6 बजे तक मान्यता प्राप्त कोच द्वारा फुटबॉल के विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडिया के माध्यम से हम इस आयु वर्ग के सभी बच्चों और उनके अभिवावकों से अपील करना चाहते हैं कि वे जिले में आयोजित हो रहे पहले फुटबॉल समर कैंप में अधिक संख्या में भाग लें और समर कैंप के आयोजन को सफल बनाए। जिससे कि हम भविष्य में इस तरह एक और भी बेहतर आयोजन कर सकें।
वहीं एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर नन्द कुमार पूर्वे उर्फ पप्पू जी ने कहा कि हम लोग अभी कुछ बच्चों को निःशुल्क कोचिंग भी करवा रहे थे। आर० के० कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हो रहे 15 दिवसीय "फुटबॉल समर कैंप" में प्रातः दो घंटे और दोपहर के सत्र में दो घंटे, यानी कुल 4 घंटे का ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस प्रकार 15 दिनों में कुल 60 घंटे का विशेष ट्रेनिंग समर कैंप के तहत दिया जाएगा। इस कोचिंग का आयोजन मिथिलांचल स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इक्ष्छुक बच्चें या उनके अभिवावक डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील कुमार (मो० 94308874794) या "फुटबॉल समर कैंप" के संयोजक नन्द कुमार पूर्वे उर्फ पप्पू जी (मो० 9304254021) से संपर्क कर के समर कैंप में भाग ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें