मुंबई : मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में सनसनीखेज जीत पर कुश मैनी को रेमंड ग्रुप ने किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जून 2025

मुंबई : मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में सनसनीखेज जीत पर कुश मैनी को रेमंड ग्रुप ने किया सम्मानित

Monacco-grand-pri-winner
मुंबई (अनिल बेदाग): भारत के अग्रणी विविधीकृत समूह, रेमंड ग्रुप ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में कुश मैनी की सनसनीखेज जीत की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए मुंबई स्थित जेके हाउस में एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मेज़बानी रेमंड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और फेरारी चैलेंज सीरीज़ (ईयू) में पोडियम फिनिश करने वाले अनुभवी मोटरस्पोर्ट प्रेमी, श्री गौतम सिंघानिया ने की। श्री सिंघानिया ने कुश को उनके पिता और रेमंड ग्रुप में वरिष्ठ कार्यकारी, श्री गौतम मैनी की मौजूदगी में सम्मानित किया।


श्री सिंघानिया ने दीर्घकालिक सलाहकार और शुरुआती समर्थक के तौर पर कुश की रेसिंग यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री सिंघानिया के पास मोटरस्पोर्ट्स का गहन अनुभव है जिसमें भारत के लिए एफआईए प्रतिनिधि के रूप में उनका कार्यकाल और एक सफल रेसिंग करियर शामिल है, ऐसे में कुश की शुरुआती सफलता में उनका मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। श्री गौतम हरि सिंघानिया ने इस मौके पर कहा,"रेमंड में हम सबके लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए हमारे राष्ट्रगान को सुनना और मोनाको में तिरंगा फहराते देखना गर्व का क्षण था। उनकी ऐतिहासिक जीत, भारतीय प्रतिनिधित्व के लिए पहली फॉर्मूला 2 जीत रही, जो भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए वैश्विक उपलब्धि है और हमें उसका जश्न मनाने पर गर्व है। कुश मैनी युवा भारत के जज़्बे के प्रतीक हैं, जो उत्कृष्टता, अनुशासन और लचीलेपन पर आधारित है। रेमंड अपने शताब्दी वर्ष में है, ऐसे में उनकी सफलता वैश्विक मंच पर भारत के लिए उपलब्धि हासिल करने वालों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता दर्शाती है।"


मोनाको में कुश मैनी की फॉर्मूला 2 जीत भारतीय मोटरस्पोर्ट इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है। कुश ने इस प्रतिष्ठित सर्किट में जीतने वाले पहले भारतीय के रूप में, 2024 सीज़न के दौरान पोल पोज़िशन और पांच पोडियम फिनिश के साथ सुर्ख़ियों में आए। अब अल्पाइन फॉर्मूला 1 टीम के रिज़र्व ड्राइवर के रूप में वह वैश्विक रेसिंग मंच पर भारत की उपस्थिति लगातार बढ़ा रहे हैं। कुश मैनी ने इस अवसर पर अपनी टिप्पणी में कहा, "श्री सिंघानिया और रेमंड ग्रुप का समर्थन हासिल करना वास्तव में सम्मान की बात है। रेमंड ग्रुप एक ऐसा संस्थान जो विरासत, नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रतीक है। श्री सिंघानिया की मोटरस्पोर्ट्स की गहरी समझ और उनका जज़्बा सभी के लिए प्रेरणादायी है। एक ऐसे राष्ट्रीय ब्रांड के साथ जुड़ना जो अपनी स्थापना का 100वां वर्ष मना रहा जो और प्रतिभा तथा वैश्विक संभावनाओं को पोषित करने में विश्वास करता हो, यह वास्तव में ख़ास है।" यह न केवल खेल में असाधारण उपलब्धि हासिल करने का जश्न है, बल्कि यह विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उत्कृष्टता का समर्थन करने के प्रति रेमंड की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है और यह बदलाव और नवोन्मेष की अगली शताब्दी की ओर अग्रसर है।

कोई टिप्पणी नहीं: