सीहोर : मिट्टी से महिलाऐं बनाना सीख रही है कलाकृति गुरू शिष्य हस्तशिल्प शिविर में ले रही है प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जून 2025

सीहोर : मिट्टी से महिलाऐं बनाना सीख रही है कलाकृति गुरू शिष्य हस्तशिल्प शिविर में ले रही है प्रशिक्षण

Mud-art-sehore
सीहोर। वृहद हस्त शिल्प क्लस्टर विकास योजना सीएलसीडीएम के अंतर्गत सेकड़ाखेड़ी स्थित भारती नगर में माटीकला बोर्ड के द्वारा गुरू शिष्य हस्तशिल्प शिविर में महिलाऐं प्रशिक्षण ले रही है। महिलाऐं प्रशिक्षण में मिटटी से सजावटी और घरेलू उपयोग के सामान बनाना सीख रही है। पैतालिस दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित महिलाओं को परिश्रमिक के रूप में प्रतिदिन वृहद हस्त शिल्प क्लस्टर विकास योजना के तहत तीन सौ रूपये का मानदेय भी प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षिक हेमंत प्रजापत ने बताया की प्रधानमंत्री की मंशानुसार आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी तबके की महिलाओं को मिटटी से क्राप्ट टेराकोटा आयटम बनाना सिखाकर व्यापार करना भी सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण में सपना राठौर,पल्लभी मालवीय, बसकन्या वर्मा, ज्योति सेन, दीपा शर्मा, साधना वर्मा, सहना कुरैशी, आशा लोधी,सोनम यादव, हेमा यादव, उर्मिला, राजकुमारी भारती, प्रीति आरती, पूजा मालवीय, रितू शर्मा, प्रभा शर्मा, रेखा गोयल, रेखा पूरवीया, मनीषा, भावना मालवीय, छाया कटान, शीला, दिव्या हिस्सा ले रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: