- क्या आप जानते हैं? मोनाली ठाकुर को नेशनल अवॉर्ड दिलाने वाले ‘मोह मोह के धागे’ गाने के मिलने के पीछे की कहानी
जब मोनाली ठाकुर से इस वादे को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “आजकल जब बॉलीवुड में EDMs और हिप-हॉप गानों का दौर है, तब ऐसे क्लासिक और मेलोडियस इंडियन गाने गाने का मौका मिलना बहुत ही मुश्किल होता है... इसलिए मैं अनु जी की बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और ‘मोह मोह के धागे’ जैसा खूबसूरत गाना मुझे दिया। उन्होंने सालों पहले एक रिएलिटी शो में जब मैं सिर्फ एक कंटेस्टेंट थी मुझसे जो वादा किया था उसे निभाया।” 'मोह मोह के धागे' हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। इसकी धुन सीधी, साफ और दिल छू लेने वाली है — न ज्यादा तामझाम, न तेज़ बीट्स, बस एक सच्ची फीलिंग। गाने की मेलोडी इतनी सुकून भरी है कि एक बार सुनो तो सीधा दिल तक जाती है। मोनाली की आवाज़ में जो मासूमियत और अपनापन है, वो इस गाने को और भी खास बना देता है। उनके गाने का तरीका बहुत साफ-सुथरा और दिल से निकला हुआ लगता है, जो इस गाने की रूह बन जाता है। मोनाली ठाकुर एक बेहद टैलेंटेड प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में भी गाने गाए हैं। उनकी आवाज़ में एक खास बात है, जो हर भाषा में दिल तक पहुँचती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें