मधुबनी : पश्चिमी कोशी नहर का पानी पहुंचाने हेतु तीन सदस्यीय कमिटी का गठन करने का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 जून 2025

मधुबनी : पश्चिमी कोशी नहर का पानी पहुंचाने हेतु तीन सदस्यीय कमिटी का गठन करने का निर्देश

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी 24 जून (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कल देर शाम जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड( कृषि अवसंरचना कोष) से किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाए , जिससे किसान अपने उत्पाद का प्रसंस्करण एवं विपणन अच्छे तरीका से कर सके । जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक - सह- प्रधान, सुखेत ,  झंझारपुर एवं बेनीपट्टी को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देशित किया कि जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक महीने में एक बार आयोजित होगी अतः सभी सदस्य अचूक रूप से इस बैठक में  भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।  उन्होंने निर्देशित किया के भेजफेड के सदस्यों को भी बैठक में भाग लेने हेतु निर्देशित किया जाए साथ ही  नाफेड , एनसीडीसी, SFAC , APEDA के रीजनल पदाधिकारी , इ-नाम एवं एफपीओ के सीईओ , कंफेड के पदाधिकारी,मिथिला वेजिटेबल प्रोसेसिंग फेडरेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ , बाजार समिति के पदाधिकारी, fpo के CBBO को बैठक में भाग लेने हेतु  जिला कृषि पदाधिकारी को  निर्देशित किया गया ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सेल्फ रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत जो आवेदन रिजेक्ट हुए हैं सभी प्रखंडों में 5% आवेदनों का जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे । शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन आवेदन के समीक्षा एक क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर के मृत्यु डाटा जो की पंचायत सचिव के पास उपलब्ध रहता है । पंचायत सचिव सभी कृषि समन्वयक को साप्ताहिक साझा करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए । उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया के जिला पंचायती राज पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से पंचायत सचिव सचिव को निर्देशित करने हेतु पत्र जिला पदाधिकारी से अनुमोदन पश्चात भेजना सुनिश्चित करें । उर्वरक की समीक्षा कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अद्यतन आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक जिले में उपलब्ध है ।स्थिति सामान्य है । फार्मर रजिस्ट्री के समीक्षा क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया के जिले के हर  प्रखंड में प्रत्येक मंगलवार को द्वितीय पाली में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा समन्वय बैठक आयोजित कराई जाए जिसमें सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे और इस बैठक में फार्मर रजिस्ट्री में हल्का कर्मचारी के द्वारा रुचि नहीं लेने, शिविर में अनुपस्थित रहने से संबंधित समस्या को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा रखा जाए एवं फार्म रजिस्ट्री में संतोषजनक प्रगति लाना सुनिश्चित करें ।पशुपालन विभाग की समीक्षा क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि PPR , स्वाइन फीवर , बरूसेला , का टीकाकरण हो गया है । जिलाधिकारी  के द्वारा  पूछने पर बताया गया कि सभी पशुओं का टैगिंग हो गया है । सीमेन सेंटर के बारे में बताया गया कि सभी पशु चिकित्सालय में सीमेन सेंटर उपलब्ध है।  जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कृत्रिम गर्भाधान,  सेक्स सॉर्टेड सीमेन , मैत्री का प्रचार प्रसार आई ई सी पंपलेट बनाकर किसानों के बीच किसान सलाहकार के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया ।  प्राकृतिक खेती के बारे में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि IEC एक्टिविटी आत्मा एवं कृषि विभाग के द्वारा प्रचार प्रसार कराया जाए तथा प्राइमरी वेजिटेबल कोऑपरेटिव फार्मर्स को संगठित कर नेचुरल फार्मिंग कराया जाए।  बैठक में उपस्थित श्री जुबेर अहमद ,  कृषि समन्वयक , बिस्फी को कार्य के प्रति उदासीनता हेतु स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया । जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि विभाग के योजनाओं का प्रचार प्रसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कराया जाए।  जिला गव्य विकास की समीक्षा क्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गव्य विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त किसानों, दुग्ध समिति , जीविका की महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाना है तथा इस योजना में राज्य के बाहर की गाय देने का प्रावधान किया गया है । सहायक निदेशक,  उद्यान के द्वारा बताया गया के उद्यान विभाग के पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है कोई भी किसान आवेदन कर सकते हैं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाएगा ।  विद्युत विभाग के समीक्षा के क्रम में बैठक में उपस्थित 5प्रगतिशील किसान  महेश्वर ठाकुर के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बाबूबरही प्रखंड के मदनडोभ ग्राम , निवासी किसान श्री अशोक यादव के द्वारा कृषि विद्युत संबंध हेतु आवेदन किया गया था जो अद्यतन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है,  जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता , विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि एग्रीकल्चर फीडर का, एजेंसी वाइज डाटा , सभी प्रमंडल का कल तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आलोक में किसानों को कृषि फीडर से ससमय कनेक्शन उपलब्ध करवाने का  निर्देश दिया।प्रगतिशील किसान महेश्वर ठाकुर के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल का पानी किसानों के खेत तक कैसे पहुंचाया जाए इसका प्रबंध किया जाए। जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता,  अनुमंडल कृषि पदाधिकारी , कार्यक्रम पदाधिकारी , मनरेगा की तीन सदस्य कमेटी गठित किया गया , जो कमेटी इसका अध्ययन कर जिला पदाधिकारी को एक प्रतिवेदन सौंपेंगे की किस प्रकार से किसानों के खेतों तक पश्चिमी कोशी नहर का पानी पहुंचाया जाए। बैठक में उपस्थित प्रगतिशील किसान श्री आशुतोष ठाकुर,  राजनगर के द्वारा जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि एफपीओ को भी उद्योग विभाग के BIADA में वेयरहाउस हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए।  मखाना उत्पादन एवं विपणन से संबंधित समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मखाना से संबंधित एक अलग बैठक कराई जाए।


कृषि यंत्रीकरण की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि यंत्रीकरण से संबंधित लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर कृषि समन्वयक के स्तर से यंत्रों का भौतिक सत्यापन कराते हुए अनुदान भुगतान में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।   जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखे,  किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत नही मिलनी चाहिए। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरक की बिक्री पर सतत निगरानी रखते हुए कृषि समन्वयक किसान सलाहकार की उपस्थिति में उर्वरक का वितरण उचित मूल्य पर करना सुनिश्चित करें साथ ही भ्रमणशील रहकर उर्वरक का निर्धारित मूल्य पर बिक्री एवं खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण भी प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि  बंद पड़े नलकुपो को शीघ्र मरम्मति कर चालू करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विद्युत अभियंता एवं नलकूप के अभियंता आपस में समन्वय कर विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए सुदूर खेतों तक तेजी के साथ विद्युत संबद्धता प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। जिले में जिन इच्छुक किसानों के खेतों में बिजली का खंबा उपलब्ध है, वहां  शत प्रतिशत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द विद्युत संबद्धता* प्रदान करे,साथ ही साथ ही *उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश भी दिए।मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रगति के समीक्षा के क्रम में जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरुद्ध हर हाल में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें उन्होंने निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों द्वारा अभी तक मिट्टी जांच नमूना जिला स्थित लैब में जमा नहीं किया गया है वह एक सप्ताह के अंदर मिट्टी जांच नमूना जमा करवाना सुनिश्चित करें। आत्मा के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के विरुद्ध सत प्रतिशत उपलब्धि करना सुनिश्चित करें। आत्मा के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उप परियोजना निदेशक आत्मा भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि करना सुनिश्चित करें।उक्त बैठक मे जिला कृषि पदाधिकारी,  जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: