पटना (रजनीश के झा)। ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, गया के 32 अधिकारी प्रशिक्षण कैडेट्स के एक समूह ने हाल ही में लखनऊ स्थित सैन्य इकाइयों का पाँच दिवसीय ओरिएंटेशन टूर किया। इस टूर का उद्देश्य इन युवा कैडेट्स को संचालनिक तत्परता, प्रशिक्षण पद्धतियों और प्रमुख रक्षा-संबंधित सुविधाओं के अनुभव का व्यापक ज्ञान प्रदान करना था। इस टूर के दौरान कैडेट्स ने 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (11 जीआरआरसी), मुख्यालय मध्य उत्तर प्रदेश उप क्षेत्र (HQ MUPSA) और स्टेशन में स्थित एक इन्फैंट्री बटालियन जैसी प्रमुख सैन्य इकाइयों का दौरा किया। इन्फैंट्री बटालियन के दौरे ने कैडेट्स को अनुभवी सैनिकों के साथ बातचीत करने और बटालियन स्तर के संचालन, कमांड चुनौतियों और नेतृत्व की गतिशीलता के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान किया। यह अनुभव विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि ये कैडेट्स जल्द ही अपनी भूमिकाओं में युवा अधिकारियों के रूप में इसी प्रकार की बटालियनों का नेतृत्व करेंगे। सैन्य अनुभवों के अलावा, कैडेट्स ने लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया, जिससे उन्हें शहर की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक विविधता की सराहना करने का अवसर मिला। टूर का यह पहलू सशस्त्र बलों के संचालन के सांस्कृतिक संदर्भ की गहरी समझ विकसित करने में मददगार साबित हुआ, जिससे एक समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा मिला। यह व्यापक अनुभव कैडेट्स के सशस्त्र बलों में बहुआयामी भूमिकाओं की समझ को समृद्ध करता है और उन्हें भारतीय सेना में भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए एक ठोस आधार प्रदान करता है।
शुक्रवार, 20 जून 2025
पटना : ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया के अधिकारी प्रशिक्षण कैडेट्स का ओरिएंटेशन टूर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें