- यह घटना निर्भया कांड से भी ज्यादा भयावह, स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, PMCH की लापरवाही के कारण समय पर नहीं हुआ इलाज
प्रशांत किशोर का अशोक चौधरी पर पलटवार, कहा- उन्हें नहीं पता कि वो किससे पंगा ले रहे हैं, हम किसी FIR से नहीं डरते, हम उनसे यहां से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा उनके खिलाफ FIR पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम 3 साल से बिहार में घूम रहे हैं, वो भी बिना किसी सुरक्षाकर्मी को साथ लिए। प्रशांत किशोर किसी FIR या मानहानि से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि अगर हम बेबुनियाद बातें कर रहे हैं तो कोर्ट में साबित करें। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि बिहार में ये आम चर्चा है कि इन लोगों ने अपने बेटी के लिए दूसरे दल से टिकट खरीदा हैं। आप जदयू के नेता हैं और आपकी बेटी LJP में जाती है और उसे टिकट मिल जाता है। जिस दिन उसे टिकट दिया गया, उसी दिन कई LJP के नेताओं ने इस मुद्दे पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत किशोर माफी मांगने वाले नहीं हैं, हम यहां से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। उन्हें नहीं पता कि वो किससे उलझ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अशोक चौधरी के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर की उम्र से ज्यादा समय से उनका परिवार राजनीति में है, पीके ने कहा कि अब बिहार में सिर्फ नेताओं के बच्चे ही नेता नहीं बनेंगे। प्रशांत किशोर इसी चीज को खत्म करने आए हैं, यह लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें