- कहा जन सुराज शुरू से ही वक्फ कानून के खिलाफ रहा है

सिवान (रजनीश के झा)।जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह सिवान और पश्चिम चंपारण के एक दिवसीय दौरे पर हैं। सिवान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जन सुराज शुरू से ही वक्फ बिल के विरोध में रहा है। गांधी मैदान में आज आयोजित सभा मुस्लिम संगठनों की सभा है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के 20 साल नहीं सिर्फ 20 महीने देने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के माता-पिता को 15 साल और खुद तेजस्वी यादव को 3 साल दे चुकी है। इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। कोई भी राजद को वोट नहीं देने वाला है। उन्होंने कहा कि अब तक ये लोग भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिम समुदाय का वोट लेते रहे हैं, लेकिन अब मुस्लिम समुदाय के पास जन सुराज का विकल्प है। अब मुसलमान समझ गए हैं कि लालटेन में किरासन तेल की तरह जलने से कोई फायदा नहीं है। अगर वो लालटेन को वोट देंगे तो उनके बच्चों का भविष्य किरासन तेल की तरह जलेगा और रोशनी लालू जी के घर में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें