- आध्यात्मिकद संतों और सामाजिक जमावड़ा बना आकर्षण का केंद्र
- आज़मगढ़ को मिला हाई क्लास हॉस्पिटैलिटी हब, उद्घाटन में संत, जनप्रतिनिधि और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां रहीं शामिल
एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह सपरिवार रहीं मौजूद
उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह एवं उनके पति पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह अपने पूरे परिवार संग पहुंचे। उन्होंने होटल की आधुनिकता और निर्माण गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा, “पूर्वांचल को एक भव्य और सुसज्जित होटल की आवश्यकता थी। रघुकुल ग्रैंड होटल इस कमी को पूरी गरिमा से पूरा करेगा।”
व्यवसायिक और सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियाँ भी रहीं शामिल
इस अवसर पर होटल डायरेक्टर श्री संजय दूबे के साथ-साथ प्रदीप सिंह, रविन वर्मा, सौरव श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, शिवम, यशवंत सिंह, गौरव सहित अनेक स्थानीय सम्मानितजन उपस्थित रहे। सभी ने होटल की भव्यता, सुविधाओं और डिज़ाइन की जमकर सराहना की और इसे पूर्वांचल की पहचान बनाने की शुभकामनाएँ दीं।
हाई-क्लास सुविधाओं से सुसज्जित है होटल
रघुकुल ग्रैंड होटल में मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, बैंकेट हॉल, स्पेशल कॉन्फ्रेंस रूम, लक्ज़री सुइट्स, वीआईपी गेस्ट हाउस और ओपन लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह होटल न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय आयोजनों के लिए भी पहली पसंद बन सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें