आज़मगढ़ : संतों की मौजूदगी में रघुकुल ग्रैंड होटल का भव्य उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 जून 2025

आज़मगढ़ : संतों की मौजूदगी में रघुकुल ग्रैंड होटल का भव्य उद्घाटन

  • आध्यात्मिकद संतों और सामाजिक जमावड़ा बना आकर्षण का केंद्र
  • आज़मगढ़ को मिला हाई क्लास हॉस्पिटैलिटी हब, उद्घाटन में संत, जनप्रतिनिधि और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां रहीं शामिल

Raghukul-hotal-azamgdh
आज़मगढ़ (सुरेश गांधी). शहरवासियों को रविवार को एक नई सौगात मिली। हरदिल अज़ीज़, सामाजिक सरोकारों में अग्रणी और लोकप्रिय व्यवसायी संजय दूबे द्वारा स्थापित रघुकुल ग्रैंड होटल का भव्य उद्घाटन पूर्ण विधि-विधान और धार्मिक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में धर्म, राजनीति, समाज और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया। होटल उद्घाटन की शुरुआत काशी के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकर पुरी जी एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा जी की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण, कलश पूजन और आरती के साथ हुई। धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से होटल परिसर को शुभता और आध्यात्मिक ऊर्जा का आशीर्वाद मिला।


एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह सपरिवार रहीं मौजूद

उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह एवं उनके पति पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह अपने पूरे परिवार संग पहुंचे। उन्होंने होटल की आधुनिकता और निर्माण गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा, “पूर्वांचल को एक भव्य और सुसज्जित होटल की आवश्यकता थी। रघुकुल ग्रैंड होटल इस कमी को पूरी गरिमा से पूरा करेगा।”  


व्यवसायिक और सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियाँ भी रहीं शामिल

इस अवसर पर होटल डायरेक्टर श्री संजय दूबे के साथ-साथ प्रदीप सिंह, रविन वर्मा, सौरव श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, शिवम, यशवंत सिंह, गौरव सहित अनेक स्थानीय सम्मानितजन उपस्थित रहे। सभी ने होटल की भव्यता, सुविधाओं और डिज़ाइन की जमकर सराहना की और इसे पूर्वांचल की पहचान बनाने की शुभकामनाएँ दीं।

हाई-क्लास सुविधाओं से सुसज्जित है होटल

रघुकुल ग्रैंड होटल में मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, बैंकेट हॉल, स्पेशल कॉन्फ्रेंस रूम, लक्ज़री सुइट्स, वीआईपी गेस्ट हाउस और ओपन लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह होटल न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय आयोजनों के लिए भी पहली पसंद बन सकता है।






कोई टिप्पणी नहीं: