- मगरदी कला में माता मंदिर परिसर में जुटे तीन जिलों के राजपूत

सीहोर। मगरदी में घटित हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना क्रम की आंच ठंडी नहीं हो पा रही है। कुर्मी समाज के बाद जातिगत टिप्पणियों के विरोध में अब राजपूत समाज ने भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। राजपूत समाज के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जातिगत अशोभिनीय टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाही के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। मगरदी कला के माता मंदिर परिसर में रविवार को सीहेार भोपाल राजगढ़ के राजपूत समाजजनों के द्वारा इस मामले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान राजपूत समाजजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मामले से संबंधित आरोपी जेल मेंं है,इस के बाद भी राजपूत समाज के जनप्रतिनिधियों पर पुलिस के साथ गांठ कर आरोपियों को मदद करने का आरोप लगाया जा रहा है। मृतिका के समाजजनों को इस घटना को सामाजिक रूप नहीं देना था इस घटना की पहले की पूरे समाज ने निंदा की है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन पूरा समाज गुनहगार नहीं है। हम सभी सामाजिक लोग है कानून का पालन करते है हम सभी सामाजिक संगठनों से जनप्रतिनिधियों से सरकार से मांग करते हैं कि मृतिका बच्ची की मृत्यु के घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करें और जो भी दोषी है उसे सजा दी जाए। जिस से कि क्षेत्र का सामाजिक सामंजस नहीं बिगड़े सामाजिक भेदभाव पैदा ना हो और सभी पहले की तरह मिलजुल कर रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें