सीहोर : रोमांचक मुकाबले में एमजी क्लब ने आवासीय को 1-0 से हराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 जून 2025

सीहोर : रोमांचक मुकाबले में एमजी क्लब ने आवासीय को 1-0 से हराया

  •  अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जन्म दिवस महोत्सव के अंतर्गत बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्म दिवस महोत्सव के अंतर्गत रविवार की शाम को रोमांचक मैच खेला गया। इसमें एमजी क्लब की टीम ने एक तरफा मुकाबले में आवासीय टीम को 1-0 से हराया। इसके अलावा दूसरा मैच सीहोर क्लब और सीहोर बाइज के मध्य बराबरी पर रहा। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रविवार की शाम को जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज दीक्षित मामा और सीनियर खिलाड़ी आनंद उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को हमारे क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर अंकित करने वाले अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक का जन्मोत्सव धूमधाम से पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उसकी पूर्व संध्या पर यहां पर खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए श्री दीक्षित ने कहाकि भगवान श्रीराम ने उत्तर से दक्षिण तक, भगवान श्री कृष्ण ने पूर्व से पश्चिम तक, आदि शंकराचार्य ने सनातन धर्म को चारों दिशाओं में फैलाया, वहीं गुरुदेव ने अपनी कथाओं के माध्यम से एक लोटा जल और हर समस्या का हल का मंत्र देकर घर-घर तक पहुंचाया है। वर्तमान में लाखों की संख्या में गुरुदेव के कारण जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर श्रद्धालु आते है और जिससे हमारे क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है।


आज प्रसिद्ध भजन गायक देंगे भजनों की प्रस्तुति

उन्होंने बताया कि पूरे देश में सोमवार को पंडित श्री मिश्रा का जन्म दिवस श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा अपनी प्रस्तुति देंगे, वहीं देश के अन्य क्षेत्र में पौधा रोपण, रक्तदान शिविर के अलावा अन्य सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


रोमांचक रहा मुकाबला

रविवार को चर्च मैदान पर खेली जा रही सुपर बेबी लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मुकाबला एमजी ने आवासीय को 1-0 से हराया। इस मैच में एमजी क्लब की ओर से एक मात्र गोल प्रथम ने किया। वहीं दूसरा मुकाबला सीहोर क्लब और सीहोर बाइज के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीम 2-2 से बराबरी पर रही। इसमें सीहोर बाइज की ओर से आर्थव और हिमांशु ने एक-एक गोल किया। इधर सीहोर क्लब की ओर से वरुण और राजवीर ने एक-एक गोल किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: