सीहोर : रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब का पदभार ग्रहण समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जून 2025

सीहोर : रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब का पदभार ग्रहण समारोह

  • कोशिश कामयाब होती है और बेहतर आइडिया जिंदगी बदल देता हैं : नव नियुक्त अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय

Ritary-inner-wheel-sehore
सीहोर। शहर के तहसील चौराहा स्थित कार्यालय में रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब का पदभार ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में रोटरी क्लब के नवीन अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय, सचिव कपिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल चांडक को शपथ दिलाई। श्री विजयवर्गीय ने बताया रोटरी क्लब में 32 हजार क्लबों के 12 लाख व्यक्तियों की नेटवर्किंग है। रोटेरियन शब्द ही सेवा का संकल्प है और एक उपाधि है। विश्व की सबसे बड़ी चुनौती पोलियो का उन्मूलन रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से हुआ। कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान क्लब ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मशीन, राशन सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील की सीहोर इकाई कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के पूर्व अध्यक्ष ने पदभार नए अध्यक्ष नेहा विजयवर्गी को कलर पहनाई। जबकि इस अवसर पर नए सेक्रेटरी सीमा व्यास को बनाया गया। कार्यक्रम के अगले कड़ी में अतिथियों का स्वागत किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस कविन्द्र कियावत और पूर्व आईएएस श्रीमती जयश्री कियावत का अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय सहित क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।


इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विजयवर्गीय ने बताया जीवन में सपनों को साकार करें। समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास करें। कोशिशें हमेशा कामयाब होती है व बेहतर आइडिया जिन्दगी को बदल सकता है। रोटरी क्लब की प्रशंसा की एवं बताया कि किस तरह से हम रोटरी अंतरराष्ट्रीय के मानकों पर चलकर समाज की और अच्छी सेवा कर सकते हैं। समाजसेवा के द्वारा ही हम रोटरी की सदस्यता में वृद्धि व रोटरी की सकारात्मक जन छवि निर्मित कर पाएंगे। पूर्व क्लब अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में की गई विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत की। जहां उन्होंने अपने अनुभव को प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में अधूरे कार्यों को नए अध्यक्ष से आग्रह किया कि उसको पूरा किया जाए। जबकि नए अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण करते हुए क्लब को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का संकल्प लिया है तथा क्लब द्वारा दिए गए गोल को पूरा करने तथा समाज में एक नई पहचान बनाने की बात कही इस अवसर पर क्लब द्वारा की जा रही कार्यों को समाज के सामने लाना एक नई पहल बताई। शपथ ग्रहण और पदभार समारोह में प्रमुख रुप से जोली कुरियन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पंकज जैन, राजेश काशिव, रघुनंदन निगोदिया, हरीश शर्मा, नवनीत ठकराल, भारत गुप्ता, अर्पित पालीवाल, हिमांशु मिस्त्री, अमित सोनी, कमर अहमद सिद्दीकी अजय जैन, दीपक राठौर, डॉ एसआर गट्टाणी, बाबू मिस्त्री, आरएस अग्रवाल, केपी शास्त्री, राजेंद्र सिसोदिया, विपनेश जोशी, मयंक चढ़ा, अंबर गुप्ता, प्रणय साबू, डॉ गौरव ताम्रकार, नागेंद्र द्विवेदी आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: