- कोशिश कामयाब होती है और बेहतर आइडिया जिंदगी बदल देता हैं : नव नियुक्त अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विजयवर्गीय ने बताया जीवन में सपनों को साकार करें। समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास करें। कोशिशें हमेशा कामयाब होती है व बेहतर आइडिया जिन्दगी को बदल सकता है। रोटरी क्लब की प्रशंसा की एवं बताया कि किस तरह से हम रोटरी अंतरराष्ट्रीय के मानकों पर चलकर समाज की और अच्छी सेवा कर सकते हैं। समाजसेवा के द्वारा ही हम रोटरी की सदस्यता में वृद्धि व रोटरी की सकारात्मक जन छवि निर्मित कर पाएंगे। पूर्व क्लब अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में की गई विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत की। जहां उन्होंने अपने अनुभव को प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में अधूरे कार्यों को नए अध्यक्ष से आग्रह किया कि उसको पूरा किया जाए। जबकि नए अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण करते हुए क्लब को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का संकल्प लिया है तथा क्लब द्वारा दिए गए गोल को पूरा करने तथा समाज में एक नई पहचान बनाने की बात कही इस अवसर पर क्लब द्वारा की जा रही कार्यों को समाज के सामने लाना एक नई पहल बताई। शपथ ग्रहण और पदभार समारोह में प्रमुख रुप से जोली कुरियन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पंकज जैन, राजेश काशिव, रघुनंदन निगोदिया, हरीश शर्मा, नवनीत ठकराल, भारत गुप्ता, अर्पित पालीवाल, हिमांशु मिस्त्री, अमित सोनी, कमर अहमद सिद्दीकी अजय जैन, दीपक राठौर, डॉ एसआर गट्टाणी, बाबू मिस्त्री, आरएस अग्रवाल, केपी शास्त्री, राजेंद्र सिसोदिया, विपनेश जोशी, मयंक चढ़ा, अंबर गुप्ता, प्रणय साबू, डॉ गौरव ताम्रकार, नागेंद्र द्विवेदी आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें