जमशेदपुर, 25 जून। अपने सामाजिक स्वास्थ्य उत्तरदायित्व योजना के तहत रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सदस्यों ने छह एचआईवी पॉजिटिव बच्चों और पांच टीवी रोग से संक्रमित मरीजों को आज पौष्टिक भोजन पैकेट प्रदान किया I पूर्वी सिंहभूम जिला यक्षमा पदाधिकारी ओमप्रकाश केशरी ने इन मरीजों को पौष्टिक आहार सामग्री भेंट करते हुए रोटरी ग्रीन के सदस्यों की सराहना की और सभी मरीजों को समय पर दवाई व पौष्टिक आहार लेने की सलाह दीI रोटरी ग्रीन के सदस्य सौविक साहा और सुमेधा गौतम के सौजन्य से इस माह उपलब्ध कराए गए पौष्टिक आहार सामाग्री पाकर मरीजों ने रोटरी ग्रीन के सदस्यों का आभार प्रकट किया I रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने बताया कि प्रतिमाह रोटरी ग्रीन अपने सदस्यों के सहयोग से टीवी और एचआईवी मरीजों के बीच पौष्टिक भोज्य सामाग्री का वितरण करती है और लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखती है I आज संपन्न इस कार्यक्रम में रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, सचिव ममता मिश्रा, कुसुम ठाकुर और नीलम जायसवाल उपस्थित थीं।
बुधवार, 25 जून 2025

जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन ने टीवी और एचआईवी मरीजों को दिया पौष्टिक आहार पैकेट
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें