पटना में स्वागत व जनसभाएं:
26 जून को यात्रा के पटना पहुंचने पर विभिन्न इलाकों में भव्य स्वागत और जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। चितकोहरा, बेऊर, चांगड़, कंकड़बाग, जगनपुरा, आशियाना, दीघा घाट, मैनपुरा - राजापुर और जीपीओ गोलंबर जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का अभिनंदन किया जाएगा। विशेष तौर पर तीन स्थानों — जगनपुरा, दीघा घाट और जीपीओ गोलंबर — पर विशाल जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जनसंवाद किया जाएगा। जीपीओ गोलंबर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम यात्रा का समापन बिंदु होगा।
रोड शो और नेताओं की उपस्थिति:
पटना में यात्रा के समापन अवसर पर एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अगुवाई पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे। उनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, इंद्रपुरी से यात्रा का नेतृत्व कर रहे तमाम राज्य व जिला स्तर के नेतागण और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे। भाकपा-माले का यह अभियान न सिर्फ मौजूदा सरकार के खिलाफ जनमत तैयार कर रहा है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक वैकल्पिक जनपक्षधर राजनीतिक धारा को मज़बूती से स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें