ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मुरावर डाइस कोड - 23330103205 वार्डं क्रमांक 18 पर बीते साल छात्र संख्या 0 होने के कारण शिक्षा विभाग के द्वारा बंद कर दी गई है। बंद स्कूल का ताला तोड़कर गांव के ही मोहन सिंह पिता सिद्धू लाल द्वारा कब्जा कर लिया गया है। स्कूल भवन और इस की खाली पड़ी भूमि पर गाय भैंस बकरी बांधी जा रही है। स्कूल के कमरों में वह भूसा भरकर रखता है। जबकी गांव में कोई भी मांगलिक सामुदायिक भवन नहीं है और ग्राम पंचायत के पास कहीं और रिक्त सरकारी भूमि नहीं है। वर्तमान में ग्रामीजनों को शादी जैसे कार्यक्रम खेतों में करने पड़ते है जिस में काफी दिक्कतों का सामना करना होता है। जिला प्रशासन से पुराने स्कूल भवन को मांगलिक भवन में परिवर्तित कर सामाजिक लोगों को सार्वजनिक रूप से प्रदान कराने या फिर नया भवन देने की मांग गोपालसिंह,हरनाथ सिंह,लीला बाई,गीताबाई,धापूबाई संगीता बाई, अनुु बाई, ललिता बाई, फूल सिंह, लालजीराम, देवकरण सिंह, सुरेश पोरवाल, राधा बाई, चिंता बाई, तेजू बाई, नरबत सिंह आदि ने की है।
सीहोर। मुरावर का सरकारी स्कूल छात्र संख्या जीरो होने के कारण बंद हो गया है अब इस रिक्त हुए स्कूल भवन और खाली हुई जमीन पर गांव के एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है। ग्रामीण लम्बे समय इस भूमि पर मांगलिक सामुदायिक भवन बनाने की मांग कर रहे है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीण जनों के द्वारा जनसुनवाई में शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण को हटवाने और सामाजिक धार्मिक कार्यो के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें