सीहोर : गौशालाओं का नाम बदलकर रखा जाए राष्ट्रीय गौमाता मंदिर : आदित्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 जून 2025

सीहोर : गौशालाओं का नाम बदलकर रखा जाए राष्ट्रीय गौमाता मंदिर : आदित्य

  • ग्रेजुएट आदित्य ने महाकाल से शुुरू की गौ संरक्षण संवर्धन पैदल यात्रा

Gauahala-sehore
सीहोर। हिन्दुओं की लापरवाही के कारण देश में एक ही दिन शनिवार को 33 करोड़ देवी देवताओं को धारण करने वाली 96 हजार गाय और उसके बछड़े कुर्बान हो गए ।  दुख इस बात का है कि ट्रकों में भर भर कर गौवंश को कत्त्तखाने ले जाया जाता है, गौभक्त इन गौ तस्करों को पकड़ते है पुलिस के हवाले करते है तो नेता लोग पुलिस को कॉल कर आरोपियों को छोडऩे का दबाव बनाते है, में गौ संरक्षण संवर्धन पैदल यात्रा कर रहा हुं तो मुझ पर भी हमले किए जा रहे है कुछ लोग 8 से 10 लाख रूपये देकर मुझे घर बैठाना चाहते है पर में रूकने वाला नहीं हुं उक्त बात मंगलवार को उज्जैन महाकल से गौ संरक्षण संवर्धन पैदल यात्रा शुरू करने वाले ग्रेजुएट आदित्य पटेरिया ने कहीं।


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम ग्राम गड़ा निवासी 24 साल का आदित्य पुत्र आनंद पटेरिया बीए फाइनल करने के बाद गायवंश की रक्षा और सरंक्षण के लिए पैदल यात्रा कर रहा है। अबतक इंदौर,देवास, खरगौन, छाबुआ, रतलाम, शाजापुर जिलों से चलकर एक माह बाद वह मंगलवार को सीहोर पहुंचा है। गुरूवार को प्रस्थान कर आदित्य आगे की यात्रा के लिए भोपाल रवाना होगा और अपने मांग को सरकार के समक्ष रखेगा। जिस के बाद विदिशा, रायसेन राजगढ्र गुना जिला की ओर रवाना होगा। आदित्य ने बताया कि सरकार के द्वारा गौशालाओं का नाम परिवर्तन कर राष्ट्रीय श्रीगैामाता मंदिर रखना चाहिए क्योंकी गौशालाओं की स्थिति ठीक नही है गाय और बछडे चारे को तरस रहे है। अनेक गौशाला लोगों की रोजीरोटी बनी हुई है गाय का सबकुछ बेचा जा रहा है एैसे लोगों पर अंकुश लगाने की जरूरत है। पैदल यात्रा का विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल करणीसेना, ब्राहम्ण समाज संगठन सहित अन्य हिन्दू संगठन समर्थन कर रहे है और सहायोग भी प्रदान कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: