- ग्रेजुएट आदित्य ने महाकाल से शुुरू की गौ संरक्षण संवर्धन पैदल यात्रा
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम ग्राम गड़ा निवासी 24 साल का आदित्य पुत्र आनंद पटेरिया बीए फाइनल करने के बाद गायवंश की रक्षा और सरंक्षण के लिए पैदल यात्रा कर रहा है। अबतक इंदौर,देवास, खरगौन, छाबुआ, रतलाम, शाजापुर जिलों से चलकर एक माह बाद वह मंगलवार को सीहोर पहुंचा है। गुरूवार को प्रस्थान कर आदित्य आगे की यात्रा के लिए भोपाल रवाना होगा और अपने मांग को सरकार के समक्ष रखेगा। जिस के बाद विदिशा, रायसेन राजगढ्र गुना जिला की ओर रवाना होगा। आदित्य ने बताया कि सरकार के द्वारा गौशालाओं का नाम परिवर्तन कर राष्ट्रीय श्रीगैामाता मंदिर रखना चाहिए क्योंकी गौशालाओं की स्थिति ठीक नही है गाय और बछडे चारे को तरस रहे है। अनेक गौशाला लोगों की रोजीरोटी बनी हुई है गाय का सबकुछ बेचा जा रहा है एैसे लोगों पर अंकुश लगाने की जरूरत है। पैदल यात्रा का विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल करणीसेना, ब्राहम्ण समाज संगठन सहित अन्य हिन्दू संगठन समर्थन कर रहे है और सहायोग भी प्रदान कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें