सीहोर : जन्मदिन पर सेवा का संकल्प, डॉ. अजय पटेल की अपील-बैनर नहीं, सेना को सहयोग दें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 2 जून 2025

सीहोर : जन्मदिन पर सेवा का संकल्प, डॉ. अजय पटेल की अपील-बैनर नहीं, सेना को सहयोग दें

Sehore-bjp
सीहोर। घाटी के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों को करारा जवाब दिया गया। इस बीच देश की सीमाओं पर बने तनाव के माहौल में इछावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के युवा नेता डॉ. अजय सिंह पटेल ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए अपने जन्मदिन को देशसेवा को समर्पित करने का संकल्प लिया है। उनकी पहल का असर देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में अनेक स्थानों पर होने वाले भव्य आयोजन के एवज में लोगों ने अपील के बाद उक्त राशि को सेना के खाते के साथ ही पीएम राहत कोष में जमा कराया है। डॉ. पटेल ने अपने 3 जून को आने वाले जन्मदिन को लेकर एक भावुक अपील जारी की है। उन्होंने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर कोई पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, केक या फूलमाला आदि पर खर्च न करें, बल्कि वह राशि भारतीय सेना के खाते या प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएं। उन्होंने कहा कि यह समय तामझाम में खर्च करने का नहीं, बल्कि सेना के शौर्य को समर्थन देने का है। जो भी राशि आप मेरे जन्मदिन पर खर्च करने का विचार कर रहे हैं, चाहे वह 100 रुपये ही क्यों न हो, कृपया उसे भारतीय सेना के सहयोग में लगाएं।


भारत अब कहने या सहने वाला देश नहीं, परिणाम देने वाला देश है

डॉ. पटेल ने कहा कि हाल ही में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने जो पराक्रम दिखाया, उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब सिर्फ सुनने-सहने वाला देश नहीं रहा, बल्कि अपने शत्रुओं को मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि,यदि सेना को मजबूत देखना है, तो हमें भी अपना योगदान देना होगा। जब हम आर्थिक सहयोग देंगे, तभी हमारी सेनाएं और अधिक सक्षम बनेंगी। उत्सव नहीं, उत्तरदायित्व का दिन बनाएँ-डॉ. पटेल ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं भी अपने जन्मदिन पर दो भागों में राशि विभाजित कर सेना और प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे। उन्होंने इस संदेश के माध्यम से अपने जन्मदिवस को एक सामाजिक चेतना दिवस में परिवर्तित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा,जब एक व्यक्ति के साथ सैकड़ों लोग खड़े होते हैं, तो मन प्रसन्न होता है। लेकिन इस बार प्रसन्नता राष्ट्र की सेवा से प्राप्त हो, यही मेरी कामना है।

कोई टिप्पणी नहीं: