- सीहोर में चौ तरफा विकास कर रहे है हमारे नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर : भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाडा
इस मौके पर वार्ड पार्षद श्री राजपूत ने कहाकि हमारे वर्तमान नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा हर वार्ड में व्यवस्थित रूप से विकास कार्य किए जा रहे है। जिससे नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि वार्ड अनेक विकास कार्य नगर पालिका परिषद ने कराए है, अब वार्ड क्रमांक 24 अंतर्गत दुल्हा बादशाह कालोनी मस्जिद के सामने वाली रोड के दोनों तरफ नाली करीब 17 लाख 58 हजार, अनिश के घर से अबजुर के घर तक नौ लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, राजेश माहेश्वरी के घर से सुमित्रा राय के घर तक करीब 5 लाख 61 हजार की लागत से सड़क निर्माण के अलावा संतोष राठौर के पास से राजू विश्वकर्मा के घर तक करीब डेढ़ लाख की लागत से नाली निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अर्जुन राठौर, राजेश मांझी, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, संतोष शाक्य, मुकेश मेवाड़ा, दिलीप राठौर, इरफान कुरैशी, इरशाद पहलवान, कमलेश कुशवाहा, लोकेन्द्र वर्मा, मांगीलाल मालवीय के साथ क्षेत्रवासी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें