सीहोर : 35 लाख की लागत से बनाई जाएगी सड़क और नाली, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2025

सीहोर : 35 लाख की लागत से बनाई जाएगी सड़क और नाली, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

  • सीहोर में चौ तरफा विकास कर रहे है हमारे नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर : भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाडा

Sehore-bjp
सीहोर। शहर को सुंदर और विकसित करने के लिए महानगर की तर्ज पर विकास कार्य किए जा रहे है। इस क्रम को आगे बढ़ते हुए बुधवार को शहर के वार्ड क्रमांक 24 में करीब 35 लाख के विकास कार्य का भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन किया। यहां पर होने वाले विकास कार्य को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और पार्षद अजय पाल सिंह राजपूत का स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कहाकि शहर का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है और हमारे शहर का चौ तरफा विकास कार्य नपाध्यक्ष श्री राठौर द्वारा किया जा रहा है।


इस मौके पर वार्ड पार्षद श्री राजपूत ने कहाकि हमारे वर्तमान नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा हर वार्ड में व्यवस्थित रूप से विकास कार्य किए जा रहे है। जिससे नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि वार्ड अनेक विकास कार्य नगर पालिका परिषद ने कराए है, अब वार्ड क्रमांक 24 अंतर्गत दुल्हा बादशाह कालोनी मस्जिद के सामने वाली रोड के दोनों तरफ नाली करीब 17 लाख 58 हजार, अनिश के घर से अबजुर के घर तक नौ लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, राजेश माहेश्वरी के घर से सुमित्रा राय के घर तक करीब 5 लाख 61 हजार की लागत से सड़क निर्माण के अलावा संतोष राठौर के पास से राजू विश्वकर्मा के घर तक करीब डेढ़ लाख की लागत से नाली निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अर्जुन राठौर, राजेश मांझी, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, संतोष शाक्य, मुकेश मेवाड़ा, दिलीप राठौर, इरफान  कुरैशी, इरशाद पहलवान, कमलेश कुशवाहा, लोकेन्द्र वर्मा, मांगीलाल मालवीय के साथ क्षेत्रवासी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: