- स्मार्ट मीटर लगाना और बिजली कटोती को तत्काल बंद करे कंपनी वरना उग्र आंदोलन कांग्रेस करेगी : वर्मा
भीषण गर्मी में बिजली कटौती भी की जा रही है जिस से आम जनता का जनजीवन और बिजली चलित कामधंधा बूरी तरह प्रभावित हो गया है। स्मार्ट मीटर का जनता विरोध कर रही है इस के बावजूद स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की गैरहाजरी में जबरन घरों पर लगाई जा रहे और निकाले गए पुराने मीटरों में खराबी पता कर वसूली भी की जा रही है। अगर सरकार स्मार्ट मीटर लगाना और बिजली कटौती बंद नहीं कराती है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रुक्मणी रोहिल्ला,नईम नवाब कार्यकारी अध्यक्ष,ओम वर्मा,राजाराम बड़े भाई जिला संगठन प्रभारी, प्रीतम दयाल चौरसिया,राजेंद्र वर्मा,सीताराम भारती,सुरेश गुप्ता, भारती,ओम बाबा राठौर,सुनील दुबे,भूरा यादव,नरेंद्र खंगराले,इरफान लाला, बृजेश पटेल भगत तोमर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव हर्षदीप राठौर,मुकेश ठाकुर,मांगीलाल टीमरई,पंकज शर्मा,अशरफ अली,धीरज देशमुख जीत विश्वकर्मा,भगवान दास आदि कांग्रेस कार्याकर्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें