सीहोर : सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली, शहर कांग्रेस ने दर्ज कराया विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जून 2025

सीहोर : सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली, शहर कांग्रेस ने दर्ज कराया विरोध

  • स्मार्ट मीटर लगाना और बिजली कटोती को तत्काल बंद करे कंपनी वरना उग्र आंदोलन कांग्रेस करेगी : वर्मा

Sehore-congress-protest
सीहोर। प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा पौषित विघुत वितरण कंपनी मनमानी कर रही है। बिजली उभोक्ताओं के घरों और दुकानों में जबरन स्मार्ट बिजली के रिडिंग मीटर लगाए जा रहे है प्रतिदिन बिना सूचना के बिजली कटौती की जा रही है। इसी तरह की अन्य भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणालियों नीतियों के विरोध में बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जनहित का मुददा उठाते हुए शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि विघुत वितरण कंपनी का संरक्षण प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है और देश के अन्य प्रदेशों में जनता के द्वारा नाकारे गए तकनीकी रूप से गुणवत्ताहीन पाए गए बिजली के स्मार्ट मीटरों को लगाया जा रहा है जबकी यह मीटर बिना बिजली के भी रिडिंग बना रहे है और उपभोक्ताओं का बिजली बिल बढ़ा रहे है।


 भीषण गर्मी में बिजली कटौती भी की जा रही है जिस से आम जनता का जनजीवन और बिजली चलित कामधंधा बूरी तरह प्रभावित हो गया है। स्मार्ट मीटर का जनता विरोध कर रही है इस के बावजूद स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की गैरहाजरी में जबरन घरों पर लगाई जा रहे और निकाले गए पुराने मीटरों में खराबी पता कर वसूली भी की जा रही है। अगर सरकार स्मार्ट मीटर लगाना और बिजली कटौती बंद नहीं कराती है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रुक्मणी रोहिल्ला,नईम नवाब कार्यकारी अध्यक्ष,ओम वर्मा,राजाराम बड़े भाई जिला संगठन प्रभारी, प्रीतम दयाल चौरसिया,राजेंद्र वर्मा,सीताराम भारती,सुरेश गुप्ता, भारती,ओम बाबा राठौर,सुनील दुबे,भूरा यादव,नरेंद्र खंगराले,इरफान लाला, बृजेश पटेल भगत तोमर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव हर्षदीप राठौर,मुकेश ठाकुर,मांगीलाल टीमरई,पंकज शर्मा,अशरफ अली,धीरज देशमुख जीत विश्वकर्मा,भगवान दास आदि कांग्रेस कार्याकर्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: