
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर सालों से निशुल्क रूप से फुटबाल खेल की गतिविधियां जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा हर सप्ताह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की सुबह एपीपीएल सीजन-6 का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल थे। चयन के दौरान एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि बड़ी संख्या में खेल प्रशिक्षक शामिल थे। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी के तत्वाधान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से, मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग सीजन 6 के लिए चयन ट्रायल्स का आयोजन सीहोर के ऐतिहासिक चर्च ग्राउंड पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से 100 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ी इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, सीहोर, झांसी, कटनी, बालाघाट, बीना सहित अन्य राज्यों और जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे ट्रायल्स को एक राज्य स्तरीय नहीं बल्कि अखिल भारतीय स्वरूप प्राप्त हुआ। इस आयोजन की सफलता में डीएफए की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। एसोसिएशन के सचिव श्री कन्नोजिया ने न केवल आयोजन की निगरानी की बल्कि समापन पर खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीहोर जैसे छोटे शहर में इतने व्यापक स्तर का आयोजन ष्ठस्न्र की प्रतिबद्धता और बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी की दूरदृष्टि का प्रमाण है।
चयन समिति में फुटबॉल क्षेत्र के अनुभवी प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे
विपिन पवार-कोच, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सुमित तोमर, अतुल यादव-हेड कोच, बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी, अल्तमश खान-कोच, बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी इन चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का गहन और निष्पक्ष मूल्यांकन किया। ट्रायल्स पूरी तरह पारदर्शी, प्रतिस्पर्धात्मक और तकनीकी मानकों के अनुरूप संपन्न हुए। बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी ने डीएफए सीहोर एवं चयन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन से न केवल प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच मिला, बल्कि फुटबॉल की जड़ें और गहरी हुईं। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब क्लब, जिला संघ और सरकारी विभाग मिलकर कार्य करते हैं, तो छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय पटल पर चमक सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें