सीहोर, एमपी नौसेना इकाई एनसीसी भोपाल का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ( IISER)भोपाल में संचालित किया जा रहा है इसमें सीहोर के शासकीय सुभाष उ मा वि गंज और अशासकीय शारदा उ मा वि के एनसीसी नेवल बिग के लगभग 41 कैडेट भाग ले रहे हे शिविर में मध्य प्रदेश के 500 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे है। कैंप लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी, लेफ्टिनेंट कमांडर श्रीकांत गर्ग के मार्गदर्शन में चल रहा है कैंप के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग रेंज पर ले जाकर फायरिंग करने के तरीके फायरिंग करते समय क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए और और इसमें कोन कोन सी सामग्री की आवश्यकता होती है और भी कहीं फायरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई और कैडेट्स को तीन तीन बार फयारिग भी कराई गई । फयारिग रेंज पर का एनसीसी अधिकारी राजेश्वर तिवारी, अमित गांधी, हेंगरी डिसोज, नेवल यूनिट से अंकित कनोजिया रवि तेजपाल उपस्थित रहे।और कैंप में सभी कैडेट्स में पर्यावरण, स्वच्छता, जल सरक्षण आदि विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। एएनओ राजीव तिवारी, प्रशांत श्रीवास्तव नवीन चौरसिया यूनिट के भूपेंद्र नेगी, संतोष राठौर ,पवन, आदि उपस्थित है।
बुधवार, 25 जून 2025
सीहोर : एमपी नौसेना इकाई एनसीसी भोपाल में 10 दिवसीय प्रशिक्षण सीएटीसी 8 में
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें