सीहोर : छात्रों के लिए नए सत्र से एनईपी के तहत पाठ्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 जून 2025

सीहोर : छात्रों के लिए नए सत्र से एनईपी के तहत पाठ्यक्रम

  • आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के लिए नए सत्र से एनईपी के तहत पाठ्यक्रम

Sehore-student
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर में शिक्षा के प्रति अधिक संतुलित और समग्र दृष्टिकोण की ओर एनईपी के बदलाव के साथ तालमेल बिठाते हुए कई नई पहल की गई हैं। बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में चल रहे सुधारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, छात्रों को पढ़ाई एवं स्पोर्ट्स के साथ अतिरिक्त गतिविधियों पर भी फोकस किया जाएगा। व्यक्तिगत शिक्षण दृष्टिकोण जैसे कि प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा और अनुभवात्मक शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत बाल योजना आईसीपी के साथ शैक्षणिक सहायता की आवश्यकता वाले छात्रों के लिए स्कूल के बाद सुधार कक्षाएं एवं खिलाड़ियों के लिए खेल उत्कृष्टता कक्षाएं की योजना बनाई गई है। आत्मविश्वास और सार्वजनिक बोलने के कौशल को विकसित करने के लिए प्रभावी उपकरण के रूप में पाठ्यक्रम में नाटक और कहानी सुनाना शामिल किया जा रहा है। बच्चों को सशक्त बनाने और उन्हें मूल्यों और हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत में निहित रहते हुए उड़ान भरने के लिए पंख देने के लिए दैनिक शिक्षण समय में माइंडफुलनेस और सकारात्मक पुष्टि की शक्ति को शामिल किया जा रहा है। आईईएस पब्लिक स्कूल की ग्रुप डाइरेक्टर प्रोफ मनीषा कव्थेकर के बताया के आईईएस पब्लिक स्कूल को की अवॉर्ड एवं टॉप मीडिया हाउस की रैंक से भी हस्सिल है वही छात्रों ने अकडेमिक्स एवं स्पोर्ट्स में इन्टर नैशनल एवं नैशनल लेवल पर अपना परचम लहर चुके है। 

कोई टिप्पणी नहीं: