अटल इनक्यूबेशन सेंटर में फेब लेब, वर्किंग स्पेस, टीम एरिया, का भ्रमण किया गया जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टार्टअप जैसे कि ड्रोन, 3D प्रिंटिंग, 2D प्रिंटिंग तथा लेजर कटिंग की नवीन तकनीकों का अध्ययन किया। एडवांस्ड मटेरियल लैब में नैनो फेब्रिकेशन मटेरियल, फायर रिटारडेंट मटेरियल, बायोमिमिक पदार्थ की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। अटल इनक्यूबेशन सेंटर-आरएनटीयू द्वारा भावी संभावनाओं तथा विभिन्न फंडिंग एजेंसीज के बारे में बताया गया, साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का भी भ्रमण कराया गया जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हुए। जनजातीय संग्रहालय में विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश के प्रमुख आदिवासी भील, गोंड, कोरकू, बैगा, सहरिया आदि की जीवन शैली से संबंधित सभ्यता और संस्कृति की जानकारी दी गई साथ ही जनजातीय द्वारा निर्मित वास्तुओ कलाकृतियों आदि का निर्माण करके कैसे रोजगार के अवसर प्राप्त किये जा सकते है के बारे में बताया गया । इस एकसपोजर भ्रमण से छात्रों में नवाचार, उद्यमिता तथा सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ी। विद्यार्थियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक अनुभव बताया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल को भविष्य में नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही है।
सीहोर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर द्वारा में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिनांक 11 जून 2025 को औद्योगिक भ्रमण/ एक्सपोजर विजिट का आयोजन स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल में संचालित अटल इनक्यूबेशन सेंटर एवं मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय भोपाल में किया गया। जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जी एल जैन द्वारा किया गया । महाविद्यालय के स्नातक/ स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के कुल 20 विद्यार्थियों ने इस भ्रमण में सहभागिता की। इस भ्रमण का आयोजन महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. हुमा अख्तर, सह प्रभारी डॉ. मौली थॉमस, एवं सदस्यों श्रीमती सोनम भारती, सुश्री सलोनी वाक्तरिया, डॉ. दीपक बकोरिया तथा डॉ. अजय पाल प्रजापति द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें