- एक लौटा जल लेकर भगवान शंकर को समर्पित कर दें और सारी समस्या का हल हो जायेगा : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
अपने मन को दर्पण जैसा बनाओ, कैमरे जैसा नहीं
उन्होंने यहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं को समझाते हुए कहाकि अपने मन-दिल को दर्पण जैसा बनाओ, कैमरे जैसा नहीं, किसी ने हमें कुछ कह दिया, उसको भूल जाओ, दर्पण के सामने आने पर ही हम दिखाई देता है, लेकिन कैमरे में एक बार नजर आने पर फिट हो जाता है। इसलिए हमें दूसरे की बात पर बुरा नहीं मानकर अपने रास्ते पर चलना चाहिए। शंकर भगवान का चरित्र विश्वास का चरित्र है, जिस दिन अगर शिवजी के प्रति भाव अथवा भरोसा जागृत ना हो सके तो आप शिव महापुराण में जाना, उसके बाद अगर विश्वास और भरोसा जागृत होया, तारेगा भी महादेव और मारेगा भी महादेव तो आपका कल्याण हो जाएगा। महादेव आपको कभी डूबने नहीं देगा, उस पर सच्चा विश्वास होगा तो वह हाथ पकड़ कर खींच कर बाहर कर देगा।
भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर किया नृत्य
शिव शंकर जपु तेरी माला, भोला सब दुख काटों, खाली ना जाता कोई दर से तुम्हारें, अपने हृदय से लगा लो, लगा लो गिरा जा रहा हूं उठा लो उठा लो, हम सबके कल्याण कर दे भोले बाबा, हर मुश्किल आसान कर दे भोले बाबा, ये दुनिया वाले जलते हैं भोले बाबा के भरोसे चलते हैं, श्री शिवाय नमुस्तभ्यं आदि भजनों की प्रस्तुति उपस्थित श्रोता जमकर झूमें।
बुद्धि, संपत्ति और पत्नी का दिखावा नहीं होना चाहिए-
कथा के दौरान पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि बुद्धि, संपत्ति और पत्नी का दिखावा नहीं करना चाहिए। कोई व्यक्ति अपनी बुद्धि को दिखाने के लिए झूठी बातें या दिखावा कर सकता है। सच्ची बुद्धि वह है जो ज्ञान, समझ और विवेक से युक्त होती है, जो एक व्यक्ति को सही निर्णय लेने और व्यवहार करने में मदद करती है। दिखावा करने से किसी व्यक्ति की वास्तविक बुद्धि छिप जाती है और वह केवल दिखावा करने के लिए ही जाना जाता है। संपत्ति-लोग अपनी संपत्ति और भौतिक वस्तुओं को दिखाने के लिए विशेष रूप से महंगी चीजें खरीदते हैं और दिखावा करते हैं। संपत्ति का वास्तविक अर्थ है एक व्यक्ति को अपनी जरूरतों को पूरा करने और अपने जीवन को आरामदायक बनाने के लिए संसाधन होना। दिखावा करने से किसी व्यक्ति की वास्तविक संपत्ति छिप जाती है और वह केवल दिखावा करने के लिए ही जाना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें