मुम्बई : टाटा क्लासएज लिमिटेड और टाटा स्ट्राइव के बीच रणनीतिक साझेदारी की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 जून 2025

मुम्बई : टाटा क्लासएज लिमिटेड और टाटा स्ट्राइव के बीच रणनीतिक साझेदारी की घोषणा

  • शिक्षा और रोजगार को जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम, शिक्षा को रोजगार से जोड़ने वाली स्केलेबल इकोसिस्टम विकसित करने की प्रगतिशील पहल

Tata-classes
मुम्बई (रजनीश के झा)। भारत में K-12 स्कूलों के लिए डिजिटल और अकादमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली अग्रणी संस्था टाटा क्लासएज लिमिटेड (TCE) ने आज टाटा स्ट्राइव, देश की प्रमुख स्किलिंग संस्था के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। यह दूरदर्शी साझेदारी भारत में अकादमिक शिक्षण और आजीविका के अवसरों के बीच की खाई को पाटते हुए एक समग्र शिक्षा एवं रोजगार इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


राष्ट्र निर्माण की दिशा में साझा विजन

इस साझेदारी का उद्देश्य देश की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करना है। श्री के.आर.एस. जामवाल, कार्यकारी निदेशक, टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं चेयरमैन, टाटा क्लासएज लिमिटेड ने कहा, "टाटा स्ट्राइव के साथ यह साझेदारी हमारे मिशन के लिए एक निर्णायक क्षण है, जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कक्षा से आगे ले जाना है। यह टाटा समूह की शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की प्रतिबद्धता को साकार करेगा जहां शिक्षा और आजीविका को जोड़ने वाले नए रास्ते खोजे जाएंगे और भारत के युवाओं के भविष्य को सशक्त किया जाएगा।"


शिक्षा और रोजगार के लिए समग्र इकोसिस्टम

इस साझेदारी के साथ टाटा सट्राइव के भारत भर में फैले 150 से अधिक ऑफलाइन केंद्रों के नेटवर्क से टाटा क्लासएज की स्कूली उपस्थिति मजबूत होगी जिससे शिक्षक सशक्तिकरण की विशेषज्ञता को विभिन्न समुदायों व क्षेत्रों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।  सुश्री रूपा पुरुषोत्तम, चीफ इकोनॉमिस्ट, हेड– पॉलिसी एडवोकेसी, CSR और TAAP, टाटा सन्स ने कहा, "टाटा क्लासएज की शैक्षिक उत्कृष्टता को टाटा स्ट्राइव के व्यापक स्किलिंग इकोसिस्टम से जोड़कर, हम शैक्षणिक शिक्षा को सीधे करियर के अवसरों से जोड़ सकते हैं। यह प्रयास प्रशिक्षुओं और शिक्षकों दोनों के लिए शिक्षा से लेकर रोजगार की पूरी यात्रा को सुलभ बनाएगा।"


परिवर्तनकारी फोकस एरिया

यह रणनीतिक साझेदारी शिक्षा और रोजगार के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रभाव डालेगी:

पहुंच में विस्तार: स्कूलों और ट्रेनिंग सेंटर्स के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से ग्रामीण और शहरी भारत में स्किलिंग को सुलभ बनाना।

NEP 2020 का क्रियान्वयन: नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा को स्कूल स्तर पर अपनाने में सहयोग करना।

करियर-कनेक्टेड लर्निंग पाथवे: स्कूली शिक्षा और रोजगार की तैयारी के बीच की खाई को पाटने वाले कार्यक्रमों का विकास करना।

हाइब्रिड स्किलिंग मॉडल: डिजिटल इनोवेशन और प्रायोगिक प्रशिक्षण को जोड़कर समग्र शिक्षा अनुभव बनाना।


भारत के भविष्य के लिए शिक्षा की पुनर्कल्पना

श्री तरुण भोजवानी, निदेशक, टाटा क्लासएज लिमिटेड ने कहा, "टाटा स्ट्राइव के साथ यह साझेदारी सिर्फ हमारे दायरे को बढ़ाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह इस बात की पुनर्कल्पना है कि शिक्षा के साथ हम क्या हासिल कर सकते है। यह हमारे फ्लैगशिप अभियान — Better Teachers Make Better Students — को भी सशक्त बनाता है, जो स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन पर केंद्रित है।" इस संयुक्त रणनीति का उद्देश्य दो संगठनों की क्षमताओं का लाभ उठाकर स्किलिंग इकोसिस्टम में बड़े पैमाने पर प्रभाव उत्पन्न करना है। यह दृष्टिकोण बहु-विषयक शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देगा और कुशल कार्यबल की बढ़ती जरूरतों का भी समाधान करेगा। श्री अमेय वंजरी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, टाटा स्ट्राइव ने कहा, "यह साझेदारी भारत में शैक्षणिक सहयोग की एक नई मिसाल पेश करती है। यह दर्शाता है कि अकादमिक संस्थान किस तरह मिलकर एक समग्र शैक्षणिक समाधान तैयार कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूल शिक्षा में वोकेशनलाइज़ेशन की जो बात की गई है उसे साकार करने में यह साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। यह विशेष रूप से उन छात्रों और शिक्षकों को लाभ पहुंचाएगी जो अब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोज़गारपरक प्रशिक्षण से वंचित थे।" यह साझेदारी भारत के शैक्षिक ढांचे की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक कक्षा की सीमाओं से परे शिक्षा को विस्तार देने और व्यावसायिक कौशल के माध्यम से रोजगार एवं उद्यमिता की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर शिक्षा पथ तैयार करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: