वाराणसी : भविष्य की पुलिस तैयार — वाराणसी से नई पीढ़ी को गढ़ने की शुरुआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 जून 2025

वाराणसी : भविष्य की पुलिस तैयार — वाराणसी से नई पीढ़ी को गढ़ने की शुरुआत

  • डीजीपी राजीव कृष्ण ने वाराणसी में जेटीसी प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
  • प्रदेश के हर थाने में तैनात होंगे प्रशिक्षित आरक्षी, कानून-व्यवस्था को मिलेंगी नई मजबूती
  • डीजीपी ने दिए 10 मिशन मोड निर्देश — अपराध, महिला सुरक्षा और साइबर कंट्रोल पर विशेष फोकस

Varanasi-police
वाराणसी (सुरेश गांधी )। उत्तर प्रदेश पुलिस को नई सोच, नई ऊर्जा और नई दिशा देने की तैयारी अब तेजी से शुरू हो चुकी है। पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने मंगलवार को वाराणसी पुलिस लाइन में चल रहे ज्वाइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) का निरीक्षण कर पुलिस बल के भविष्य का खाका खींचा। उन्होंने साफ कहा “यह सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, उत्तर प्रदेश की अगली पीढ़ी की पुलिस को गढ़ने का सुनहरा अवसर है।” DGP ने प्रशिक्षण भवन, कैन्टीन, बैरक, शैक्षणिक ब्लॉक, मेस सहित हर व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षुओं को सिर्फ नियम न सिखाएं, बल्कि उन्हें अनुशासन, संवेदनशीलता और नेतृत्व भी सिखाएं।


हर थाने में मिलेंगे प्रशिक्षित आरक्षी

DGP ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रदेश के हर थाने में औसतन 25 प्रशिक्षित आरक्षी तैनात किए जाएंगे, जो अगले 30-40 वर्षों तक कानून व्यवस्था की रीढ़ बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसे गंभीरता से निभाया जाए।


गोष्ठी में DGP के 10 मिशन मोड निर्देश

1. अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस।

2. महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता।

3. जनसुनवाई में त्वरित और प्रभावी समाधान।

4. कानून तोड़ने वालों के प्रति सख्ती।

5. साइबर अपराधों पर आधुनिक तकनीक से नियंत्रण।

6. पुलिसिंग को सरल, पारदर्शी और जनहितकारी बनाना।

7. पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन।

8. दक्ष और प्रतिभाशाली पुलिसकर्मियों को आगे बढ़ाना।

9. स्मार्ट पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी और AI का अधिकतम उपयोग।

10. सेवाकालीन प्रशिक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देना।


समाज को गढ़ने वाली नई पुलिस

DGP ने कहा कि ये नवचयनित आरक्षक न केवल पुलिसबल की ताकत होंगे, बल्कि समाज के भविष्य के निर्माता भी बनेंगे। उनका प्रशिक्षण प्रदेश के प्रशासनिक, सामाजिक और न्यायिक परिदृश्य को नई दिशा देगा। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि वे अपने अनुभवों से प्रशिक्षुओं को प्रेरित करें और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान दें, ताकि वे जमीनी चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपट सकें। इस मौके पर वाराणसी के पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक जोन सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


मुख्य बिंदु 

हर थाने में तैनात होंगे प्रशिक्षित आरक्षी, 30-40 वर्षों तक संभालेंगे कानून व्यवस्था

DGP का मिशन — अपराध, माफिया और साइबर अपराध पर कठोर शिकंजा

महिला सुरक्षा और जनसेवा रहेगी पुलिस की पहली प्राथमिकता

कोई टिप्पणी नहीं: