- प्रदेशभर में एक लाख स्थानों पर एक साथ होगा योगाभ्यास, ‘योग अनप्लग्ड’ से जुड़ेंगे युवा, पर्यावरण संरक्षण भी रहेगा केंद्र में
- योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प : डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
राज्य स्तरीय आयोजन लखनऊ के राजभवन में
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 21 जून को लखनऊ के राजभवन लॉन में होगा। इसके लिए एलईडी, ध्वनि व्यवस्था, योगा मैट, जलपान, सुरक्षा और सफाई आदि के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त लखनऊ शहर के 10 प्रमुख पार्कों में भी विशेष योग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
15 से 21 जून तक मनाया जा रहा योग सप्ताह
मंत्री ने बताया कि 15 से 21 जून तक ‘योग सप्ताह’ के तहत प्रदेश भर में पूर्वाभ्यास, प्रतियोगिताएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों व आयुष संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
विशेष वर्गों के लिए अलग सत्र
गर्भवती महिलाएं, दिव्यांगजन, कैदी, अनाथ बच्चे, वंचित समूह व झुग्गी बस्तियों में रहने वाले नागरिकों के लिए अलग-अलग योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही कार्यालयों में 5 मिनट की ‘वाई-ब्रेक’ योग पद्धति को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
‘योग अनप्लग्ड’ से युवाओं को जोड़ा जाएगा
डॉ. मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया के ज़रिए “योग अनप्लग्ड” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिताएं आयोजित कर युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण भी रहेगा केंद्र में
इस बार योग को पर्यावरण संरक्षण से भी जोड़ा गया है। नदियों, अमृत सरोवरों और प्राकृतिक स्थलों पर योग सत्र, सफाई अभियान और वृक्षारोपण किया जा रहा है। "एक पेड़ मां के नाम" योजना के अंतर्गत पौधरोपण भी होगा।
प्रसारण और सहभागिता
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दूरदर्शन और आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रतिभागी MyGov पोर्टल पर अपने योगाभ्यास की फोटो अपलोड कर सकते हैं। 21 जून को योग सप्ताह का समापन सम्मान समारोह के साथ होगा, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रमुखजन रहे उपस्थित
प्रेसवार्ता में भाजपा काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी, जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, अशोक यादव, डॉ. हरदत्त शुक्ला, संजय मिश्रा, सौरभ राय, जय विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें