सीहोर : नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जून 2025

सीहोर : नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण

Student-award-sehore
सीहोर। बुधवार को नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल वैशाली नगर सीहोर में विधायक सुदेश राय  द्वारा टॉपर्स बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए। शहर के सबसे लोकप्रिय विद्यालयों में से एक नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी हर साल शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन एसएन मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  विधायक श्री राय ने स्कूल स्टाफ एवं शिक्षा की गुणवत्ता की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं टॉपर्स बच्चों को पुरस्कार वितरित किये एवं बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य प्रवीण मिश्रा संचालक अजय मिश्रा प्रबंधक नीता मिश्रा प्रभारी श्रीमती अंजू मिश्रा सलाहकार ओपी गुर्जर,वर्षा शर्मा, रुचि गुप्ता, श्री भदौरिया, श्री राठौर, शरद सर सहित संपूर्ण स्टाफ बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कु अमृता गुप्ता ने किया। तो वही आभार संस्था के संचालक अजय मिश्रा द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: