पटना : कर्पूरी सदन परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 21 जून 2025

पटना : कर्पूरी सदन परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Yoga-day-patna
पटना, 21 जून (रजनीश के झा)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें ऐतिहासिक संस्करण पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सभी मंत्रालयों एवं विभागों के समन्वित प्रयास से नागरिकों के बीच स्वlस्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण को अपनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है l साथ ही योगा संगम पोर्टल पर एक लाख योग पंजीकरण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है l इस वर्ष का थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for One Earth, One Health)" है l इसी कड़ी में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे. सं. प्र.), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा दिनांक 21 जून 2025 को एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे सूर्य नमस्कार के साथ हुआ l इसके उपरांत कार्यालय के योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और योगाभ्यास में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो जीवन में संतुलन, अनुशासन और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की अवधारणा केवल मानवीय स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है बल्कि, यह प्रकृति और पर्यावरण के साथ समरसता में जीने का मार्ग भी प्रशस्त करती है।” इस अवसर पर श्री परिमल, उप निदेशक ने भी प्रतिभागियों को नियमित रूप से योग को अपनाने की प्रेरणा दी और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यालय द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि योग को केवल एक दिन का आयोजन न बनाकर, इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाए । अंत में, सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक संकल्प लिया कि योग के सिद्धांतों को अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जाएगा। | इस योग शिविर में श्री अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक, श्री सुधीर कुमार झा, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री जितेन्द्र राय, व.सां.अधि, श्री गुरुराज सिंह, सुश्री विनीता कुमारी, श्री उमेश प्रसाद, राकेश कुमार, श्रीमती संस्कृति भारती, श्री रौशन कुमार, श्री सुमित कुमार, (स० प्र०), श्री श्याम बाबु रजक, श्री अमित कुमार और श्री रवि कुमार एवं अन्य ने हिस्सा लिया |

कोई टिप्पणी नहीं: