- नथुनिया की अपार सफलता के बाद सारेगामा लेकर आ रहे हैं "नथुनिया 2", जिसमें होंगे हिट मशीन खेसारीलाल यादव और डेजी शाह
गौरतलब है कि 2022 में रिलीज़ हुआ "नथुनिया 1" आज भी एक सुपरहिट गाना है, जिसने यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस गाने को 1200 मिनिट्स से अधिक बार सुना जा चुका है और यह 21 हफ्तों से अधिक समय तक यूट्यूब के ग्लोबल टॉप चार्ट्स में शामिल रहा था। गाना 2 सालों से अधिक समय तक स्पॉटीफाई पर भी तकरीबन 128 हफ्तों तक पल्स वीकली चार्ट में नंबर 1 बना रहा। अब "नथुनिया 2" उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए और भी बड़े स्केल पर भोजपुरिया दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए आ रहा है।
खेसारीलाल यादव ने इस गाने को लेकर कहा कि यह सिर्फ एक म्यूजिक ट्रैक नहीं बल्कि भोजपुरी संगीत को एक नई ऊंचाई देने वाला अनुभव है। गाने में देसी फोक स्टाइल को बरकरार रखते हुए प्रोडक्शन क्वालिटी को बॉलीवुड स्तर पर लाया गया है। लोकेशन से लेकर कॉस्ट्यूम, कोरियोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी तक – हर चीज़ को बेहद भव्य और स्टाइलिश अंदाज में तैयार किया गया है। "नथुनिया 2" को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा, जिसका आनंद म्यूजिक लवर्स सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ले सकेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए,तो यह गाना भोजपुरिया संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ा विजुअल ट्रीट और म्यूजिकल धमाका साबित होने वाला है, जिसमें खेसारीलाल और डेज़ी शाह की नई जोड़ी पहली धमाल मचाने साथ आ रही है। शादी के सीजन में देसी स्टाइल के साथ है यह गाना संगीत प्रेमियों को खूब लुभाने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें