पटना : बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 4 लाख के जुर्माने की सजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जून 2025

पटना : बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 4 लाख के जुर्माने की सजा

bank-fraud-cbi
पटना (रजनीश के झा)। सीबीआई कोर्ट ने 21 जून को तीन आरोपियों, जिनमें बारुन कुमार मिश्रा, तत्कालीन प्रबंधक, मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कहुआ शाखा, दरभंगा; मोहन जी मिश्रा, तत्कालीन शाखा प्रबंधक, मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बहेरा शाखा, मधुबनी और एक निजी व्यक्ति दयानंद झा को बैंक धोखाधड़ी मामले में 3 वर्ष के सश्रम कारावास (आरआई) और कुल 4 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले को 14.08.1991 को बारुन कुमार मिश्रा, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी, मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (एमकेजीबी) कहुआ शाखा और एक फील्ड अधिकारी, मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (एमकेजीबी) कहुआ शाखा के खिलाफ दर्ज किया था। यह आरोप था कि उक्त आरोपी व्यक्तियों ने 1989-90 के दौरान शाखा अधिकारी और फील्ड अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए आपराधिक साजिश रची और उक्त साजिश के तहत उन्होंने दयानंद झा, पुत्र शारदानंद झा, दरभंगा के नाम पर दिखाए गए एचएसएस खाता संख्या 1114 में डेबिट और क्रेडिट प्रविष्टियों में हेरफेर करके 2,48,642 रुपये की राशि का गबन किया।जांच के बाद, सीबीआई ने 30.11.1994 को गबन के विभिन्न मामलों के लिए दो अलग-अलग आरोप-पत्र दाखिल किए। पहला आरोप-पत्र पटना के विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामलों के सम्मानित न्यायालय में बारुन कुमार मिश्रा, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी, मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (एमकेजीबी) कहुआ शाखा; मोहन जी मिश्रा, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी, मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (एमकेजीबी) बहेरा शाखा और दयानंद झा, एक निजी व्यक्ति के खिलाफ दाखिल किया गया। न्यायालय ने सुनवाई के बाद आरोपियों को दोषी पाया और उन्हें तदनुसार सजा सुनाई।दूसरा आरोप-पत्र पटना के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीबीआई मामलों के सम्मानित न्यायालय में बारुन कुमार मिश्रा, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी, मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (एमकेजीबी) कहुआ शाखा के खिलाफ दाखिल किया गया, जो मुजफ्फरपुर न्यायालय में विचाराधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं: