रोहतास : करगहर पहुंचे प्रशांत किशोर, गृह क्षेत्र में उनको देखने और सुनने उमड़ा जनसैलाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 जून 2025

रोहतास : करगहर पहुंचे प्रशांत किशोर, गृह क्षेत्र में उनको देखने और सुनने उमड़ा जनसैलाब

Prashant-kishore-jan-suraj
रोहतास (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे रोहतास के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने करगहर प्रखंड स्थित जगजीवन राम स्टेडियम में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए कहा कि राजद लालू जी के परिवार की पार्टी है। चाय वे इसके अध्यक्ष हों या उनके परिवार का कोई सदस्य। उन्होंने कहा कि जब किसी ने लालू जी से पूछा कि आपने राबड़ी देवी जी को मुख्यमंत्री क्यों बनाया तो उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी पत्नी को सीएम नहीं बनाऊंगा तो क्या तुम्हारी पत्नी को सीएम बनाऊंगा। इससे उनकी सोच का पता चलता है कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार और अपने बच्चों की चिंता है। इसके साथ ही उन्होंने उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने मुंगेर की एक सभा में कहा था कि मोदी को इसी जमीन में गाड़ देंगे। और आज जब भाजपा ने उनके बेटे को उप-मुख्यमंत्री बना दिया है तो वे उसी मोदी के चरण वंदना कर रहे हैं। इसलिए इन लोगों की बातों पर भरोसा नहीं रह गया है। सम्राट चौधरी कुछ समय पहले तक अपना मुरैठा बांधकर रखते थे और कहते थे कि जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं हटते तब तक वे अपना मुरैठा नहीं खोलेंगे। लेकिन क्या हुआ, नीतीश कुमार ने उनसे उनका मुरैठा भी खुलवा दिया और अब वे नीतीश का गुणगान कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: