वाराणसी : काशी के मंदिरों और घाटों पर सजी योग की सुबह, आध्यात्म और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जून 2025

वाराणसी : काशी के मंदिरों और घाटों पर सजी योग की सुबह, आध्यात्म और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम

  • योग का आलोक : चेतन-अवचेतन, सबल तन-मन, एक संग एक लय, सकल जन
  • गूंजा ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ का मंत्र, मंत्रियों-अधिकारियों के संग आमजन ने साधा शरीर और मन
  • स्वस्थ जीवन शैली का आधार है योग, एकाग्रता बढ़ाने में भी कारगर

Yoga-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरी काशी योग के रंग में रंगी नजर आई। श्री काशी विश्वनाथ धाम से लेकर नमो घाट, अस्सी घाट, बीएचयू, राजेंद्र प्रसाद घाट और कारागारों तक लाखों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर विश्व को भारत की प्राचीन परंपरा का संदेश दिया। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में सूबे के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनने के बाद हजारों लोगों के साथ योगासन कर दिन की शुरुआत की। जबकि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अस्सी घाट पर महिलाओं के साथ योग कर ‘नारी शक्ति’ को नया संदेश दिया। बीएचयू परिसर में छात्र-छात्राओं और डॉक्टर्स ने मिलकर योग किया। इग्नू केंद्र और अन्य शैक्षणिक संस्थानों सहित ग्रामीण अंचलों में भी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन की भागीदारी ने आयोजन को भव्यता दी। मुख्य कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री सुरेश खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संदेश सुनने के बाद उन्होंने जनसमूह के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि महर्षि पतंजलि के योग सूत्र को वैश्विक मंच पर पहुंचाना भारत की परंपरा की सबसे बड़ी जीत है। मंत्री सुरेश खन्ना ने योग को भारतीय विरासत बताते हुए कहा कि योग न सिर्फ स्वस्थ जीवन शैली का आधार है, बल्कि यह केवल शरीर नहीं, मन और आत्मा को भी संतुलित करता है। योग अब भारत की सीमाओं से निकलकर 192 देशों तक पहुंच गया है। यह हमारी संस्कृति की जीत है और प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एनडीआरएफ के जवान, प्रशासनिक अधिकारी, महिलाएं, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिकों की बड़ी भागीदारी रही।


337 मंडलों में गूंजा ’करो योग, रहो निरोग’ का मंत्र“

Yoga-in-varanasi
काशी क्षेत्र के 16 जिलों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर 337 योग शिविरों का भव्य आयोजन किया गया। इन शिविरों में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने भाग लिया। योगगुरुओं के निर्देशन में विविध आसनों व प्राणायाम के अभ्यास के साथ “करो योग, रहो निरोग“ का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में आयोजित योग शिविर में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं संग योगाभ्यास किया। इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत रावत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कन्नौजिया, अनिल सागर, महानगर संयोजक अनिरुद्ध कुमार कनौजिया, जय धारिया, राजीव, मुरारी, सुनील कुमार सोनकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।


नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में कमिश्नर ने हजारों लोगों के साथ किया योग

Yoga-in-varanasi
गाजीपुर। जिला मुख्यालय स्थित नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार में योग का भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मंडलायुक्त वाराणसी एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने योग को भारत की वैज्ञानिक विरासत बताते हुए कहा, “यह भारत की देन है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर स्थापित किया। हमें इसे जीवन में आत्मसात करना चाहिए।“ जिलाधिकारी ने लोगों से दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। कार्यक्रम में जिले भर के अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाएं जैसे ब्रह्मकुमारी, हार्टफुलनेस संस्था और नेहरू युवा केंद्र के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।


सारनाथ डियर पार्क में वन विभाग ने भी किया योग

Yoga-in-varanasi
वन प्रभाग की ओर से सारनाथ स्थित डियर पार्क एवं चिड़ियाघर परिसर में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रवि कुमार सिंह ने ’अपनी पृथ्वी, अपना स्वास्थ्य’ थीम पर वक्तव्य देते हुए योग को पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर व उनकी टीम, वन विभाग के क्षेत्रीय व उप क्षेत्रीय अधिकारी, वन दरोगा एवं वन रक्षकों ने योगाभ्यास किया। योग गुरू राजेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन जिला गंगा समिति की परियोजना अधिकारी श्रीमती ऐश्वर्या मिश्रा ने किया तथा अंत में उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए गए।


जेल में भी हुआ योगाभ्यास

केंद्रीय कारागार, शिवपुर में बंदियों के लिए विशेष योग शिविर लगाया गया। यहां करीब 1200 बंदियों ने अनुभवी योगाचार्यों के निर्देशन में प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार सहित विविध आसनों का अभ्यास किया।

कोई टिप्पणी नहीं: