वीरांगना सम्मान समारोह महिलाओं के आत्मबल, समाज निर्माण में उनकी भूमिका तय करता है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जून 2025

वीरांगना सम्मान समारोह महिलाओं के आत्मबल, समाज निर्माण में उनकी भूमिका तय करता है

Virangna-samman-samaroh-jabalpur
जबलपुर (अशोक कुमार निर्भय )। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउण्डेशन महासभा (पंजीकृत) द्वारा आयोजित "वीरांगना सम्मान समारोह-2025" की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण, नारी गरिमा और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य पर केंद्रित विस्तृत परिचर्चा हुई, जिसमें आयोजन से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि "वीरांगना सम्मान समारोह-2025" का आयोजन 23 जून 2025, सोमवार को दोपहर 3 बजे जबलपुर के होटल ग्रैंड समदड़िया में किया जाएगा। इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त करना और 'बेटियों को स्वावलंबी बनाओ' मिशन को जन-सहभागिता से आगे बढ़ाना है।


इस अवसर पर कार्यक्रम के संस्थापक संरक्षक डॉ. एम एस सिंह 'मानस' ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वीरांगना सम्मान समारोह केवल एक मंच नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मबल, समाज निर्माण में उनकी भूमिका और ऐतिहासिक गौरवगाथाओं को वर्तमान पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास केवल क्षत्रिय समाज तक सीमित नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की नारीशक्ति के उत्थान का प्रतीक है। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा की जबलपुर इकाई, जिसमें राजपूत महिला एसोसिएशन और रॉयल राजपूताना लेडिस क्लब की सक्रिय भूमिका है, इस आयोजन की व्यवस्था में लगी है। डॉ आराधना चौहान की अध्यक्षता में स्थानीय टीम ने महिला नेतृत्व की सशक्त मिसाल प्रस्तुत की है। पत्रकार वार्ता में यह भी बताया गया कि 24 जून को रानी दुर्गावती शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिनका बलिदान 1564 में मुगल आक्रमणकारियों से संघर्ष करते हुए हुआ था। यह आयोजन रानी दुर्गावती के शौर्य और आत्मबल को श्रद्धांजलि देने का अवसर भी होगा। इस आयोजन के माध्यम से नारीशक्ति के सम्मान, जागरूकता और प्रेरणा का वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बन सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: