- शिव की भक्ति करने वाला भक्त हर संकट से सुरक्षित रहेगा : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
भगवान भक्त का प्रेम और निष्ठा परखने के लिए उसे कठिन परिस्थितियों में डालते
पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि भगवान भक्त का प्रेम और निष्ठा परखने के लिए उसे कठिन परिस्थितियों में डालते हैं। यह परीक्षा यह दिखाती है कि भक्त वास्तव में भगवान से कितना प्रेम करता है। यदि कठिन समय में भी भक्त भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास बनाए रखता है, तो यह उसका आध्यात्मिक उन्नति का कारण बनता है। भक्तों को मिलने वाले कष्ट कोई साधारण घटना नहीं हैं। वे भगवान की योजना के अंतर्गत ही आते हैं और उनके पीछे गहरी आध्यात्मिक कारण होते हैं। भगवान अपने भक्तों को कभी दुखी नहीं देखना चाहते, परंतु उन्हें उच्चतर आध्यात्मिक स्थिति तक पहुंचाने के लिए इन कष्टों का माध्यम बनाते हैं। यह एक प्रकार का प्रशिक्षण है, जैसे एक गुरु अपने शिष्य को अनुशासन सिखाने के लिए उसे कठोर परिस्थितियों में डालता है। बुधवार को कथा के दौरान कहाकि शिव रूपी गुरु जब कृपा करते है तब ही हम शिवत्व का अंश मात्र समझ पाते है। जब तक प्रभु की कृपा नहीं होती, तब तक हम धर्म, भक्ति की ओर जा नहीं सकते। देवादि देव की कृपा से ही हम ईश्वर की ओर जा रहे हैं। बाबा भोलेनाथ की चौखट पर जाने पर ही सुख, शांति की प्राप्ति होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें