मधुबनी : नीतीश कुमार को भाजपा-आरएसएस ने अपने कब्जे में ले लिया है : मनोज मंजिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 जून 2025

मधुबनी : नीतीश कुमार को भाजपा-आरएसएस ने अपने कब्जे में ले लिया है : मनोज मंजिल

  • बदलो सरकार- बदलो बिहार यात्रा के दौरान आधे दर्जन जनसभा का आयोजन किया गया

Manoj-manzil-madhubani
मधुबनी, 22 जून (रजनीश के झा)। बदलो सरकार-बदलो बिहार मिथिला-तिरहुत जोन का यात्रा के दौरान रविवार को कलुआही प्रखंड के लोहा मुसहरी, पिरसुलिया बरदेपुर, एकतारा, अरेर, बेनीपट्टी में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए अंधरी का० भोगेंद्र झा की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए, विशनपुर आदि क्षेत्रों में आधे दर्जन से अधिक सभा किया गया। मौके पर जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, श्याम पंडीत, विजय कुमार दास, योगीनाथ मंडल, मयंक कुमार, योगेंद्र यादव, महाकांत यादव, सेवानिवृत कर्णल लक्ष्मणेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने उपस्थित रहे। सभा को भाकपा माले के पूर्व विधायक सह केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल,  राज्य कमिटी सदस्य बैद्यनाथ यादव, नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, अभिषेक कुमार, शत्रुघ्न सहनी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत राम, फूल बाबू सिंह, रानी सिंह, साधना शर्मा, पप्पू पासवान, विनोद सिंह, पप्पू खां, महेश कुमार , उपेंद्र राय आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के पूर्व विधायक सह भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल ने कहा कि पूरे बिहार में भाकपा माले की ओर से चार यात्राएं निकली हैं। बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा बिहार के आमजन के सवालों के साथ बिहार की राजनीति को जोड़ना है। बिहार की नीतीश सरकार को सामंतियों, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और भाजपा-आरएसएस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस सरकार को बदलने और महागठबंधन की सरकार बनाने की यह यात्रा है। डूबती नैया को बचाने के लिए मोदी जी बार-बार बिहार आ रहे हैं। उनके इकबाल खत्म हो गए हैं। इसलिए जोर जबरदस्ती से सभा में भीड़ जुटाई जा रही है।मोदी जी अब सरेंडर मोदी हो गए हैं। इसलिए विश्वमंच पर भारत को अलगाव का सामना कर रहा है। गैंग ऑफ फोर के कब्जे में नीतीश जी हैं और ये लोग कोई भी काम नीतीश से करवा ले रहे हैं। दामादों की ताजपोशी हो रही है और जगन्नाथ मिश्रा, संजय झा के यहां गैर जरूरी हवाई अड्डा बनाए जा रहे हैं।


सभा को संबोधित करते हुए छात्र संगठन आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति लाकर सरकार शिक्षा को बर्बाद कर रही है। शिक्षा को अडानी- अंबानी के हवाले किया जा रहा है।  मोदी सरकार के रास्ते चलकर नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि किये जाने के बजाय कटौती किया जा रहा है। एक ओर बिहार में सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थान खोलने की कारपोरेट कंपनी को छूट दे दी गई। इससे शिक्षा और महंगी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा - जदयू के राज में बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। सरकार के नाक के नीचे गोलीबारी हो रही है। और सरकार सोई हुई है। अपराधी बेखौफ घूम रहा है। उन्होंने की बिहार में 20 साल से विकास करने वाली सरकार आज गांव - गांव को कर्ज के बोझ में धकेल दी है। भाकपा (माले) ने बिहार बदलाव का संकल्प लिया हैं। और इसी उद्देश्य से यात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार को बदलने का संकल्प बिहार के नौजवानों ने ले लिया है। श्री मंजिल ने कहा कि इस यात्रा में गरीबों के वासभूमि एवं आवास देने, 200 यूनिट फ्री बिजली का देने, सभी वृद्धा-मोसमात एवं दिव्यांग को 3 हजार रुपए पेंशन देने, राशन के चावल-गेहूं के अलावे चीनी, सरसों तेल, दाल आदि देने, सभी महिलाओं के खाते में 25 सौ रूपये देने, बिहार में बढ़ते हत्या- ब्लातकार पर रोक लगाने, 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान में 9वीं अनुसूची में डालने, महिलाओं के समूह का कर्ज माफ करने, 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रूपए देने, स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को उठाकर सरकार से समाधान करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं: