मधुबनी (रजनीश के झा)। आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी नया जिला कार्यालय के सभागार में जिला अध्यक्ष प्रभाशूं झा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री सुबोध चौधरी के संचालन में बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर कार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुरुआत में वन्दे मातरम् गीत और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व ० अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा ने कहा अभी से ही संगठन के सभी कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण में लग जाए, पार्टी के सभी कार्यक्रम को सरल एप पर लोड कर और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को मन की बात सुनकर सरल एप पर डाउनलोड करें। घर घर जाकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थी को चिन्हित कर दिलाना है। नव नियुक्त संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने करणीय बैठक में कहा कि नरेन्द्र मोदी के सपनों का बिहार बनाना है तो तीन महीने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 विधानसभा सीट जीतना हर कार्यकर्ता का मुख्य उद्देश्य हो। बूथ सशक्तिकरण प्रभारी देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी जिला की सभी 10 विधानसभा सीट एन डी ए गठबंधन जीतेंगे। जिला अध्यक्ष प्रभाशूं झा ने कहा कि 23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी मंडलों में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और कार्यक्रम करना है और राजद द्वारा डा भीम राव अम्बेडकर जी के अपमान करने को लेकर 23 जून को समाहरणालय के समक्ष 10 बजे दिन से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में रंजीत यादव सरोज सिंह, मनोज कुमार मुन्ना, प्रमिला पूर्व राधा देवी, सतीश ठाकुर राम सकल यादव,शिव शंकर पाण्डेय, प्रंशात ठाकुर, संतोष भगत, संजय महतो, सुशील सहनी, माला तिवारी, दीप्ति राउत, महेन्द्र पासवान, हरिश्चन्द्र शर्मा, आदित्य झा, कन्हैया साह, राजीव झा, पवन साह, पवन झा, प्रफुल्ल चन्द्र झा, विनोद प्रसाद, शेखर सुमन, अनिल सिंह, गौरीशंकर महतो, मृत्युंजय कुमार कुदंन, बंसत यादव राजकिशोर बुलेट रामू सिंह, पिन्टू रौनियार, सतीश दास उपेन्द्र साह, सुधीर मंडल, सुनील कुवंर, राम नरेश राय, धमेन्द्र दास नरेश यादव अरविंद ठाकुर, मुकेश झा, आनंद कुमार महतो सहित जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी,विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी उपस्थिति थे।
रविवार, 22 जून 2025
मधुबनी : जिला भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें