वैशाली : योग समारोह सह फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जून 2025

वैशाली : योग समारोह सह फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Yoga-photo-exibition-vaishali
पटना/वैशाली, 21 जून, (रजनीश के झा)। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 समारोह  के तहत केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा योगाभ्यास  और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार (21 जून 2025) को राजकीय मध्य विद्यालय, माधोपुर गोपालपुर, वैशाली में किया गया।योगभ्यास एवं योग फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन योगाचार्य सुरेश थापा उर्फ़ सुरेश तिवारी, सचिव, औलिया आध्यात्मिक अनुसंधान केंद्र, वैशाली, शैलेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व प्रमुख वैशाली,योगाचार्य केदार पांडेय और सीबीसी पटना के प्रमुख संजय  कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दो सौ ज़्यादा स्कूली छात्र और आम लोगों ने योग का अभ्यास किया। योग दिवस के मौके पर योगाचार्य सुरेश थापा ने अतिथियों एवं आम लोगों को योग के विभिन्न आयाम का अभ्यास कराया। उन्होंने योग के फायदे बताएं और कहा कि मनुष्य जीवन का परम उद्देश्य केवल भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति नहीं, अपितु आत्मा की उन्नति और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन जीना भी है। योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति होती है। केन्द्रीय संचार ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए योग और प्रकृति - पर्यावरण को साथ लेकर चलना चाहिये,ताकि मानव जीवन में शांति और स्वास्थ का संचार हो सकें।


वहीं, योगाचार्य केदार पांडेय ने लोगों को योग के विभिन्न आसन का  अभ्यास कराया और कहा कि योग एक बहुत ही अच्छा व्यायाम है और इसके कई शारीरिक और मानसिक फायदे हैं। नियमित रूप से योग करने से तनाव कम होता है, शरीर लचीला होता है, और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। शैलेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व प्रमुख वैशाली, ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोकतंत्र की धरती वैशाली में खासकर ग्रामीण परिवेश में इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों को भी देश से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।मौके पर योग से संबंधित प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। पीआईबी पटना की ओर से योग दिवस पर स्कूल परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अतिथियों ने पेड़ लगाये।कार्यक्रम  का संचालन अमरेंद्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन नवल झा ने किया । इस अवसर पर सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, नवल झा, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमरेंद्र मोहन, हर्ष सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश्वर,पीआईबी के ज्ञान प्रकाश सहित कई  लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: