सीहोर : गुजरात के सूरत में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे वेट लिफ्टिर मोहन पाराशर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 जून 2025

सीहोर : गुजरात के सूरत में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे वेट लिफ्टिर मोहन पाराशर

  • 65 वर्षीय वेट लिफ्टिर मोहन पाराशर आज रवाना होगे राष्ट्रीय मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए

Mohan-parashar-sehore
सीहोर। मात्र 13 साल की उम्र में जिला स्तर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक गोल्ड हासिल करने वाले 65 वर्षीय वेट लिफ्टिर मोहन पाराशर ने ग्राम बिलकिसगंज का नाम विश्व पटल में रोशन किया है। आज भी युवाओं जैसा शानदार प्रदर्शन करने वाले पाराशर गुरुवार को सूरत में होने वाली राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री पाराशर ने बताया कि गुजरात के सूरत शहर में 6 से 8 जून 2025 तक चौथी मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वह लगातार  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुक्रवार से तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों के वेट लिफ्टिर इस प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार छह जून से आठ जून तक गुजरात के सूरत में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के लिए 65 से 69 आयु वर्ग में एवं 88 किलो ग्राम भार वर्ग में मध्यप्रदेश को पदक दिलाने का प्रयास करेंगे। श्री पाराशर ने बताया कि भारोत्तोलन सि$र्फ युवा जिम जाने वालों के लिए नहीं है। यह एक शक्तिशाली उपकरण है जो वृद्ध व्यक्तियों को कमज़ोरी से लड़ने, अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने और स्वस्थ रूप से उम्र बढ़ने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहाकि आगामी दिनों में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी तैयारियां कर रहे है। गत दिनों कतर के दोहा में आयोजित एशियन वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के पहले ही दिन भारत को गोल्ड दिलाया था। श्री पाराशर के चयन पर अनेक खेल संगठनों ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: