पटना : नशे के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर पटना में साइकिल रैली और जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 जून 2025

पटना : नशे के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर पटना में साइकिल रैली और जागरूकता कार्यक्रम

nasha-mukti-jagrukta-patna
पटना (रजनीश के झा)। 26 जून को NCB पटना के तत्वाधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी  के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय  दिवस मनाया गया l इसमें स्कुल के NSS छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली जो लोगों को नशे के विरुद्ध सन्देश देते हुए बिहार म्युजियम से BIT पटना कोलेज तक गए l BIT पटना कॉलेज में राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान साहब, युवी सांसद श्रीमती शाम्भवी चौधरी, एनसीबी बिहार और झारखंड के निदेशक श्री अभिषेक आनंद, BIT  पटना के निदेशक आनंद कुमार सिन्हा और मनोचिकित्सक श्री निखिल गोयल, दिशा संस्था की श्री राखी सिंह मौजूद थी l महामहिम राज्यपाल ने बताया कि नशे की लत व्यक्ती के शरीर के साथ उसके चेतन मन तक को प्रभावित करती है l उन्होने बताया की नशा की समस्या समाज के सभी वर्ग  को प्रभावित करती हैंl उन्होंने बताया कि व्यक्ती का उद्देश्य होना चाहिए कि वह अपने जीवन में अच्छे काम द्वारा अमृत की मात्रा बढ़ाए और चाहिए और संयमन द्वारा विष की मात्रा कम करें lउन्होंने एनसीबी के मुहिम की सराहना करते हुए राजभवन का इस कार्य में हमेशा सहयोग देने का वायदा किया l युवी सांसद श्री मति शाम्भवी चौधरी जी प्रखरता से नशे के नुकसान को  बताया l साथ ही विशेषकर महिला के जीवन पर नशे के अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष दुष्प्रभाव को रेखांकित किया l एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक श्री अभिषेक आनंद ने सरकार द्वारा MANAS पोर्टल  1933 और तस्करी के प्रति सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर किया l BIT कॉलेज के निदेशक श्री आनंद कुमार सिन्हा ने कॉलेज प्रांगण का नशा मुक्त होने की बात बतायी वहीं मनोचिकित्सक श्री निखिल गोयल ने वर्तमान मे अफीम से प्रेरित नशे की लत में बढ़ोतरी पर चिंता जतायी l कार्यक्रम के अंत मे राज्यपाल महोदय द्वारा नशे नहीं करने और इस लड़ाई में सहयोग करने को लेकर सभी को सपथ दिलाया l इस कार्यक्रम में विभिन्न एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी, स्वयं सेवी संस्था NSS और NCC के छात्र और छात्रा सैकड़ों की संख्या मे मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: