नई दिल्ली, (आलोक कुमार). विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में शुरू है.श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया.भारत और इंग्लैंड के बीच प्रथम टेस्ट खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच प्रथम टेस्ट खत्म हुआ.ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की जीत के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वेस्टइंडीज को 159 रन से हराकर 12 अंक हासिल किए. यह उनका इस चक्र में पहला मैच था, इसलिए 100 प्रतिशत अंक के साथ वह तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर इंग्लैंड ने भी भारत को पांच विकेट से हराकर 12 अंक और 100 प्रतिशत अंक प्रतिशत हासिल किया और अब वह दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका की बांग्लादेश पर जीत के बाद अंक तालिका में तेजी से ऊपर चढ़ी है. बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिससे दोनों को चार-चार अंक मिले थे. लेकिन, दूसरे टेस्ट में पारी और 78 रन से जीत के बाद श्रीलंका के कुल 16 अंक हो गए. उनका अंक प्रतिशत अब 66.67 है. बांग्लादेश के अभी भी चार ही अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 16.67 है. इसके बावजूद भारत की टीम बांग्लादेश से नीचे पांचवें स्थान पर है क्योंकि भारत ने एक टेस्ट खेला है और उसमें हार मिली है. भारत के अभी तक कोई अंक और अंक प्रतिशत नहीं है. भारत और वेस्टइंडीज बिना अंकों के नीचे हैं. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक अपना अभियान शुरू नहीं किया है.ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेलेगा. इंग्लैंड 21 टेस्ट के साथ दूसरे और भारत 18 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड को 16 और दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज को 14-14 टेस्ट खेलने हैं. पाकिस्तान 13 टेस्ट खेलेगा. श्रीलंका और बांग्लादेश को 12-12 मुकाबले खेलने हैं.इस चक्र में कुल 27 टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इनमें से 17 सीरीज सिर्फ दो टेस्ट मैचों की होंगी. छह सीरीज तीन टेस्ट मैचों की होंगी. इससे साफ है कि कुछ टीमों को कम मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, इसलिए उनके लिए हर टेस्ट मैच का महत्व ज्यादा होगा.
शनिवार, 28 जून 2025

दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शीर्ष पर हैं
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें