सीहोर : सुनवाई के लिए चिंताबाई ने लगाई कलेक्ट्रेट में आवेदनों की प्रदर्शनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 जुलाई 2025

सीहोर : सुनवाई के लिए चिंताबाई ने लगाई कलेक्ट्रेट में आवेदनों की प्रदर्शनी

  • पति की मौत के बाद निसंतान चिंता को जेठ देवर ने किया मकान से बलपूर्वक बेदखल

Apeal-to-dm-sehore
सीहोर। सुनवाई नही होने से नाराज एक वृद्धा मंगलवार को अबतक दिए आवेदनों की प्रदर्शनी लगाकर जनसुनवाई के बाहर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठ गई। आष्टा सुभाष नगर से पहुंची चिंता बाई द्वारा पति की मौत के बाद मकान हड़पने की नीयत से जेठ देवर पर मारपीट करने और आष्टा के प्रशासनिक अधिकारियों पर शिकायत के बावजूद आरोपियों पर सख्त कार्रवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया। पीडि़ता 60 वर्षीय चिंता बाई पति स्वर्गीय दशरथ सिंह ने बताया की कई बार तहसील कार्यालय आष्टा और थाने में आवेदन दे चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं की गई है। पुलिस आरोपियों का ही साथ दे रहीं है, मेरे साथ मारपीट की जा रही है, मकान के दस्तावेज मेरे पास है और मुझे ही जबरन घर से बेघर किया जा रहा है,जबकी न्यायालय आष्टा ने मेरे पक्ष में स्थगन आदेश दिया है। बीते माह 28 जून को मगरखेड़ी निवासी जेठ देवर सहित अन्य लोग पहुंचे और मकान पर जबरन कब्जा करने की प्रयास किया मारपीट की और जान ससे मारने की धमकी दी। थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुुलिस ने पहले भगा दिया विनती करने पर रिपोर्ट दजर्7 तो की लेकिन आरोपियों को अबतक गिरफतार नहीं किया। पीडि़ता ने कहा की अब पुलिस स्वयं ही आरोपियों के साथ मकान पर कब्जा करने केे लिए पहुंच रही है। इस संबंध में पीडि़ता ने एसपी को भी आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: