- संत आसाराम बापू आश्रम में हुए अनेक धार्मिक आयोजन
कार्यक्रम में पहुंचे सुदर्शन राय ने कहा कि सद्गुरु शिष्य को अज्ञानता के अंधकार से दूर निकालकर सब मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं । जिन लोगों के गुरु नहीं होते हैं वह लोग बेघर से हो जाते हैं। मार्गदर्शन नहीं होने के कारण ऐसे लोग विनाश की ओर अग्रसर होते हैं। सद्गुरु हमारे का मार्गदर्शन करते हैं तो हमें हर समस्या का समाधान सहज ही मिल जाता है गुरु के बिना कोई व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता है।कार्यक्रम के अंत में गुरुदेव की आरती की गई । भोजन प्रसादी का वितरण कराया गया। श्रद्धालुओं को सद साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुदर्शन राय, बाबूभाई मिस्त्री, कमल माहोर, के के विश्वकर्मा, प्रकाश परहालकर, महिपाल दासवानी, चंपालाल राठौर, हुकुम सिंह सेमरादांगी, अशोक गोयल.अरुण देवड़ा, हरीश प्रजापति, धनपालजी डॉ. इंदू राठौर, सरिता आर्य, हिमांशू बबानी, बसंत राय, रघुवीर सिंह परिहार, चंदर सिंह ठाकुर, महेश प्रजापति, बसंत राय योग सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ता श्रद्धालुजन शामिल रहे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें