मुंबई : 2025 की 6 मोस्ट अवेटेड फिल्में: 120 बहादुर से वॉर 2 तक फिल्मों की लिस्ट पर डालें नजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2025

मुंबई : 2025 की 6 मोस्ट अवेटेड फिल्में: 120 बहादुर से वॉर 2 तक फिल्मों की लिस्ट पर डालें नजर

मुंबई (रजनीश के झा)। 2025 के पहले छह महीने में भारतीय सिनेमा ने कई बड़े ब्लॉकबस्टर दिए, ऐसे फिल्में जिनके दमदार स्टारकास्ट और जोरदार कहानियों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए और दर्शकों को हैरान कर दिया। अब जब हम साल के दूसरे हिस्से में कदम रख रहे हैं, तो फिल्मी दुनिया और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। अब कहानी कहने का स्टेज पूरी तरह सज चुका है और जबरदस्त रोमांस, दमदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा से लेकर दुनियाभर में घूमने वाले स्पाई थ्रिलर तक, हर तरह की फिल्में दर्शकों का इंतजार कर रही हैं। फरहान अख्तर की 120 बहादुर से लेकर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड वॉर 2 तक, पेश हैं 2025 के दूसरे हिस्से की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों की झलक।


धड़क 2

Film-dhadak-2

धड़क 2 एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, जिसे शाज़िया इकबाल ने डायरेक्ट किया है। इसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म आज के दौर में प्यार, सामाजिक वर्ग और बगावत की कहानी को नए नजरिए से पेश करने वाली है।


वॉर 2

Film-war-2

वॉर 2 एक सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली एक्शन ड्रामा है, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। कियारा आडवाणी इसमें फीमेल लीड हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।


120 बहादुर

Film-120-bahadur
120 बहादुर एक रोमांचक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें फरहान अख्तर लीड रोल में हैं। यह फिल्म 1962 की भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़े गए रेजांग ला की वीरता भरी लड़ाई पर आधारित है। इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है। डायरेक्शन रज़नीश घई ने किया है। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका टीज़र अगस्त की शुरुआत में आएगा।


सरज़मीन

सरज़मीन एक दिलचस्प पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसमें इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल नजर आएंगे। इसे कयोज़े ईरानी ने बनाया है और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 25 जुलाई को जियो होस्टार पर दिखाई जाएगी।


परम सुंदरी

परम सुंदरी एक आने वाली हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (परम) और जाह्नवी कपूर (सुंदरी) के रूप में लीड रोल में नजर आएंगे।


कुली

कुली एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और सन पिक्चर्स ने बनाया है। इसमें रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, सौबिन शाहिर, सत्यराज और कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में स्टैंडर्ड, आईमैक्स, डी-बॉक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी। अनिरुद्ध का म्यूजिक और शानदार विजुअल्स इसे एक धमाकेदार थिएटर एक्सपीरियंस बनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: