मधुबनी : जिले में "बिहार आइडिया फेस्टिवल" की शुरुआत! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 जुलाई 2025

मधुबनी : जिले में "बिहार आइडिया फेस्टिवल" की शुरुआत!

  • स्टार्टअप और नवाचार की ओर एक क्रांतिकारी कदम
  • बिहार आइडिया फेस्टिवल" का आयोजन मधुबनी सहित सभी 38 जिलों में  स्टार्टअप और नवाचार के उत्सव के रूप में होने जा रहा है।

Bihar-idea-festival
मधुबनी, 20 जुलाई (रजनीश के झा) उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में इस विशेष पहल का उद्देश्य राज्यभर में ज़मीनी स्तर पर करीब 10,000 इनोवेटिव स्टार्टअप/बिजनेस आइडिया इकट्ठा करना है जो बिहार के भविष्य को बदलने की क्षमता रखते हैं। इस फेस्टिवल के ज़रिए नए उद्यमियों एवं स्टार्टअप संस्थापकों की पहचान की जाएगी और उन्हें बिहार स्टार्टअप नीति-2022 के तहत ₹10 लाख तक की पूंजी सहायता, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, राष्ट्रीय मीडिया में दृश्यता और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। यह पहल बिहार में मजबूत और समावेशी उद्यमशीलता इकोसिस्टम तैयार करने में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस कड़ी में, मधुबनी जिले में "बिहार आइडिया फेस्टिवल" का जिला स्तरीय प्रथम चरण का आयोजन 24 जुलाई 2025 को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मधुबनी में किया जा रहा है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जिले के इंजीनियरिंग कॉलेजों, सामान्य  महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक संस्थानों, आईटीआई और उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से इस नवाचार महोत्सव में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु जीविका दीदियों को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है और जिला स्तर पर अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे इसमें भाग लें और इसका लाभ उठाएं। इच्छुक प्रतिभागी अपना स्टार्टअप आइडिया निम्न लिंक पर साझा कर सकते हैं  https://form.jotform.com/251672542430452 व क्यूआर कोड को स्कैन के माध्यम से अथवा https://startup.bihar.gov.in/ पर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु श्री कुमार हार्दिक (जिला स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर) से जिला उद्योग केंद्र मधुबनी में संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: