मधुबनी (रजनीश के झा)। लदनियां हत्याकांड में मृतक पीड़िता के परिजनों से मिलकर डीएम आनंद शर्मा ने दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत अतिशीघ्र सजा दिलाने की बात कही। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस दुखद घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह काफी कम है।उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना की गहन जांच हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।गौरतलब हो कि उक्त घटना को लेकर मधुबनी जिला अंतर्गत लदनिया थाना कांड संख्या 241/25 में scst poa act की धारा दर्ज की गई है।अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी द्वारा आज 412650 रु पीड़िता की निकटम परिजन रामदुलारी जी (माता)को के बैंक खाते में मुआवजा प्रदान की गई है।जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र ही अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सभी प्रकार के लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करे। उक्त अवसर पर एसडीओ जयनगर, एसडीपीओ जयनगर, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
रविवार, 20 जुलाई 2025
मधुबनी : लदनियां हत्याकांड दोषियों की स्पीडी ट्रायल होगी : डीएम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें