मधुबनी : पूर्व भाकपा विधायक बैद्यनाथ यादव को श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जुलाई 2025

मधुबनी : पूर्व भाकपा विधायक बैद्यनाथ यादव को श्रद्धांजलि

Cpi-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय के कॉम भोगेंद्र झा सभागार में पार्टी के पूर्व जिला मंत्री एवं पूर्व विधायक बैद्यनाथ यादव के पुण्यतिथि के अवसरपार श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित किया गया । सभा की अध्यक्षता रामनारायण यादव ने की । श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व विधायक एवं पार्टी राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा सीपीआई मधुबनी के लंबे समय तक नेतृत्व करने वाले पूर्व विधायक बैद्यनाथ यादव एक बहुत ही सरल , सहज एवं ईमानदार कम्युनिस्ट थे । वे तीन बार हरलाखी विधान सभा का प्रतिनिधत्व किए । हाई स्कूल के एक विज्ञान के शिक्षक के रूप में कार्यरत बैद्यनाथ यादव  गरीबों के मसीहा , स्वतंत्रता सेनानी भोगेंद्र झा के सामाजिक परिवर्तन , शोषण उत्पीड़न के संघर्ष एवं आंदोलन से प्रभावित होकर अपनी शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र देते हुए जमींदारी एवं सामाजिक ज़ुल्म जो समाप्त करने के संघर्ष में अपने जीवन को न्योछावर कर दिए । 


आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है कि देश में साम्प्रदायिक शक्तियों के बढ़ावा से पूंजीवादी व्यवस्था पुनः शोषण, उत्पीड़न एवं सामाजिक विषमता में वृद्धि हो रही है । बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार , महगांई, कॉरपोरेट व्यवस्था से देश का आम जन जीवन तबाह हो रहा है । देश की 70 प्रतिशत आबादी के सामने जीवन यापन की विकराल समस्या है । खेत ,खेती , शिक्षा एवं स्वास्थ्य पूंजीपतियों  के चंगुल में फंस चुका है।  संगठित आंदोलन कर वैसी शक्ति को सत्ता से बाहर करने का संकल्प ही बैद्यनाथ यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।श्रद्धांजलि देते हुए  बिहार महिला समाज के महासचिव सह पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजश्री किरण , जिला सचिवमंडल केसदस्य उपेन्द्र सिंह, रामनारायण यादव , मनोज मिश्रा ,राकेश कुमार पांडे , सुर्यनारायण महतो , आनंद कुमार झा ने कहा बिहार एवं मधुबनी जिला मूलरूप से कृषि पर आधारित है परंतु बिहार एवं केंद्र सरकार के किसानो के प्रति उदासीन रवैया से आज तक बाढ़ एवं सुखाड़ का स्थाई निदान नहीं हो सका । आज भी मधुबनी सहित संपूर्ण बिहार सुखाग्रस्त है । सीपीआई मधुबनी जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने का मांग करती है । श्रद्धांजलि सभा में शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा , ट्रेड यूनियन के जिला  महासचिव सत्यनारायण राय,खेतजदूर यूनियन के जिला महासचिव तिरपित पासवान , मंतोर देवी, बलराम यादव ,गोविंद मिश्रा , पूनम देवी , रणजीत यादव , सहित कई लोगों ने पुष्पांजलि दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: