मधुबनी : कॉ. चारु मजूमदार को दी गई श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जुलाई 2025

मधुबनी : कॉ. चारु मजूमदार को दी गई श्रद्धांजलि

Cpi-ml-madhubani
मधुबनी, 28 जुलाई (रजनीश के झा)।  कॉ. चारु मजूमदार की 53वीं शहादत दिवस पर संकल्प के साथ -संबिधान ,नागरिकता और वोट पर हो रहे हमलों के खिलाफ -जनप्रतिरोध का आह्वान किया गया। आज भाकपा-माले के जिला कार्यालय मधुबनी में पार्टी के संस्थापक महासचिव कॉ. चारु मजूमदार की शहादत की 53वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।साथ ही पार्टी के दूसरे  महासचिव शहीद कामरेड जौहर, तीसरे महासचिव दिवंगत कामरेड विनोद मिश्र को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।  इस अवसर पर  पार्टी के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण  जिला कमिटी सदस्य उत्तीम पासवान,  मयंक कुमार ,श्याम पंडित ,बिशंभर कामत ,योगेद्र यादव आदि नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि की. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला सचिव कॉमरेड ध्रुव नारायण कर्ण ने की और सभा में पार्टी के केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी आह्वान पत्र का सामूहिक पाठ किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कॉ. चारु मजूमदार के जीवन, संघर्ष और विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय समाज की क्रांतिकारी दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाई। कार्यकर्ताओं ने उनके सपनों को साकार करने के लिए गरीब, मज़दूर, किसान और दलितों के हक़ की लड़ाई को और तेज़ करने का संकल्प लिया। संकल्प सभा में योगेंद्र महतो ,दुर्गेस कामत, जग्गाथ साह, राम नारायण साह,राजा साह,तुलसी साह,सहित दर्जनों साथी ने शहीद कामरेड चारु मजुमदार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. 

कोई टिप्पणी नहीं: