दरभंगा : नकली दवा व्यवसाय में सजयाफ्ता भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को बर्खास्त करो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जुलाई 2025

दरभंगा : नकली दवा व्यवसाय में सजयाफ्ता भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को बर्खास्त करो

Cpi-ml-darbhanga
दरभंगा, (आलोक कुमार). नकली दवा बनाने वाले कंपनी के मालिक बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज भाकपा(माले) के द्वारा नागरिक मार्च निकाला गया. नागरिक मार्च पोलो मैदान से निकलकर समाहरणालय होते हुए, लहेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौक होते हुए टावर पर आकर सभा में तब्दील हो गया. मार्च का नेतृत्व जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, नंदलाल ठाकुर, विनोद सिंह, ललन पासवान, शनिचरी देवी, साधना शर्मा, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी कर रही थी. वही लहेरियासराय टावर पर माले मेरा देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भारत सरकार के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) द्वारा वर्ष 2023–24 के लिए जारी रिपोर्ट ने बिहार सरकार की कार्यप्रणाली और तथाकथित विकास मॉडल की असलियत को उजागर कर दिया है. रिपोर्ट के निष्कर्ष चौंकाने वाले हैं और राज्य में संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार, प्रशासनिक विफलता तथा आर्थिक कुप्रबंधन की गंभीर तस्वीर सामने लाते हैं.


श्री यादव ने कहा कि बिहार के अन्दर हुए 71 हजार करोड़ घोटाला का जवाब एन डी ए सरकार को देना होगा.उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार के अन्दर बदलो बिहार बदलो सरकार अभियान को मजबूती मिल रही है. वही इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि बिहार के अंदर भाजपा - जदयू की सरकार में शामिल मंत्री नकली दवा का कंपनी स्थापित कर लोगों के जीवन को समाप्त करने पर तुली हुई है। जो कि बेहद दुखद है. श्री अहमद ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा जो दावा कंपनी के मालिक है। जिसके ऊपर राजस्थान के जिला कोर्ट ने नकली दवा बनाने के आरोप में सजा का ऐलान किया था.लेकिन आज तक वैसे मंत्री पर बिहार की सरकार कोई करवाई नहीं की. उल्टे मंत्री जी लोगो धमकाने का काम कर रहे है.उन्होंने कहा कि नकली दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक जीवेश मिश्रा अभिलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. इस अवसर पर पप्पू पासवान, उमेश साह,कामेश्वर पासवान, रानी सिंह, रंजन प्रसाद सिंह, धनराज साह, मानी मलिक, सरफराज अंसारी, हरिश्चंद्र पासवान, विनोद पासवान, गंगा मंडल, बिंदिया देवी, प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, जीवछी देवी, कौशर आरा बिक्की कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: