मधुबनी : मताधिकार बचाओ – लोकतंत्र बचाओ" जन अभियान को गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 जुलाई 2025

मधुबनी : मताधिकार बचाओ – लोकतंत्र बचाओ" जन अभियान को गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प : माले

Cpi-ml-madhubani
मधुबनी, 5 जुलाई (रजनीश के झा)। भाकपा - माले युवा नेता मयंक कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन के आह्वान पर 9 जुलाई को देशभर में मजदूरों की हड़ताल को मजबूती से सफल बनाया जाएगा। मधुबनी ज़िले में भाकपा - माले और महागठबंधन पूरी ताक़त से सड़क पर उतरेंगे। मजदूरों की चार लेबर कोर्ट को हटाओ और बिहार के ग़रीबों को वोट से बेदखल करने की साज़िश के ख़िलाफ़ हम चुप नहीं बैठेंगे। बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र पर जो हमला हो रहा है, उसके खिलाफ मधुबनी में ज़बरदस्त चक्का जाम होगा! भाकपा - माले से संबद्ध खेग्रामश (खेत ग्रामीण मजदूर सभा) की जिला कमिटी की बैठक आज मधुबनी जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों पर बढ़ते हमलों की गहरी चिंता जताई गई और मताधिकार बचाओ – लोकतंत्र बचाओ जन अभियान को ज़िले के हर गांव तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता खेग्रामश जिला अध्यक्ष उत्तिम पासवान ने की तथा संचालन जिला सचिव कामेश्वर राम ने किया। इसमें कई प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों के हालात साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि देश में आज एक तरफ पूंजीपतियों के हित में सरकारें जनविरोधी नीतियाँ लागू कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता के मताधिकार, आज़ादी और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले हफ्तों में खेग्रामश कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर जनसभाएँ करेंगे, लोगों को संगठित करेंगे और लोकतंत्र के बचाव की इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: